‘कौन मां, कौन बाप?’ Prateik Smita Patil ने जन्म के बाद कस्टडी की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) जिन्होंने हाल ही में अपने नए नाम की घोषणा की थी। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर भी खुलकर बात करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जन्म के बाद हुई कस्टडी की लड़ाई पर बात की। आखिरकार उन्होंने नाम में मां का सरनेम शामिल करने की वजह से भी पर्दा उठा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के कई पॉपुलर सितारे स्क्रीन के लिए अपने नाम में बदलाव कर चुके हैं। इस लिस्ट में मशहूर एक्टर से लेकर एक्ट्रेस का नाम शामिल है। हालांकि, बॉलीवुड अभिनेता प्रतिक स्मिता पाटिल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपने नाम में कई बार बदलाव किया है। हाल ही में एक्टर ने सरनेम से पिता राज बब्बर के नाम को हटाया था।
इतना ही नहीं, शादी के समय उनके ऊपर अपने पिता को ना बुलाने का आरोप भी लगा था, जिसका जवाब उन्होंने बेबाक अंदाज में दिया था। अब उन्होंने जन्म के बाद अपनी कस्टडी को लेकर हुए विवाद को याद किया। एक्टर ने इस बात से पर्दा उठाया है कि उनके जन्म के बाद सरनेम को लेकर उनके पिता राज बब्बर और माता स्मिता पाटिल के परिवार के बीच विवाद हुआ था।
जन्म के समय कस्टडी को लेकर हुई थी लड़ाई
प्रतीक फिल्मी दुनिया से लेकर पर्सनल लाइफ के विषयों पर खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। प्रतीक ने जन्म के बाद हुए विवाद को याद करते हुए कहा,
जब मेरा जन्म हुआ, तो नाम प्रतीक ही था। मेरे माता-पिता के परिवार के बीच कस्टडी को लेकर लड़ई हुई थी, जिसमें मेरी माता के पक्ष को जीत मिली। इतना ही नहीं, मेरे सरनेम को लेकर भी लड़ाई थी। आखिर में जब पासपोर्ट बना, तो उसमें प्रतीक स्मित बब्बर लिखा गया।
ये भी पढ़ें- 'मुझे अफसोस है कि...', Prateik Babbar ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने का बताया असली कारण
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया, जब मैं बड़ा हुआ, तो हर जगह स्कूल में भी मेरी पहचान प्रतीक स्मित बब्बर के रूप में हुई। स्कूल के सभी साथियों को लगता था कि मैं ईसाई समुदाय से हूं। सभी को इस बात की हैरानी होती थी कि मेरे नाम में आखिर स्मिक क्यों है। कोई भी बब्बर पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था और मुझे केवल स्मित कहकर बुलाते थे।
फिल्म में केवल प्रतीक नाम से जाने जाते थे एक्टर
प्रतीक ने फिल्मों में अपने नाम को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'पहली फिल्म में मेरा नाम प्रतीक बब्बर था। इसके बाद कुछ चीजें मेरे ऊपर हावी हो गई और मैं सोचने लगा कौन है मां और कौन है बाप? इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि मैं पाटिल नहीं बनना चाहता और ना ही मैं बब्बर बनना चाहता हूं। मुझे बस प्रतीक बनना है। इस वजह से कुछ फिल्मों में मेरा नाम सिर्फ प्रतीक ही था। यही कारण था कि मैंने कुछ समय के लिए इसी नाम के साथ आगे बढ़ना पसंद किया।'
Photo Credit- Instagram
प्रतीक ने मां का नाम क्यों जोड़ा?
प्रतीक बब्बर ने इस बारे में भी बात की है कि उन्होंने अपने नाम में मां स्मिता पाटिल को क्यों शामिल किया। इस बारे में उनका कहना है कि 'मुझे उस नाम को अपनाना पड़ा, क्योंकि यह नाम मुझे पूर्ण बनाता है और अब में पूर्ण नहीं, बल्कि संपूर्ण महसूस करता हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।