Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे अफसोस है कि...', Prateik Babbar ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने का बताया असली कारण

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:16 AM (IST)

    प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर प्रिया बनर्जी के साथ शादी की थी। हालांकि अपने पिता राज बब्बर और उनके परिवार को इनवाइट नहीं किया था। अब प्रतीक ने पिता और उनके परिवार को शादी में न बुलाए जाने का कारण बताया है।

    Hero Image
    राज बब्बर को शादी में न बुलाने पर बोले प्रतीक बब्बर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने इसी साल 14 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी की थी। हैरानगी की बात थी कि इस इंटीमेट वेडिंग में न ही राज बब्बर शामिल हुए और ना ही उनका परिवार। यह मुद्दा काफी समय तक हेडलाइंस में छाया रहा। अब प्रतीक ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अपने पिता को शादी में नहीं बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक बब्बर, राज बब्बर और उनकी पहली पत्नी-एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं। स्मिता के निधन के बाद राज अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास चले गए थे जिनसे उन्हें दो बच्चे आर्य और जूही हैं। जब प्रतीक ने अपनी शादी में राज या उनके परिवार को नहीं बुलाया तो चारों तरफ उनके पिता के साथ रिश्ते और सौतेले भाई-बहन व मां संग बॉन्डिंग पर सवाल उठने लगे। अब प्रतीक ने चुप्पी तोड़ी है।

    स्मिता और नादिरा के बीच थी अनबन

    सिकंदर में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रतीक बब्बर ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां स्मिता और सौतेली मां नादिरा के बीच पहले अनबन थी। इसलिए वह नहीं चाहते थे कि वह अपने घर में उन्हें बुलाए। अभिनेता ने कहा, "मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में कुछ कॉम्प्लीकेशंस थीं, अगर आप 38-40 साल पहले की बात करें तो प्रेस और इस तरह की कई बातें कही गई हैं। मैं अपने पिता और उनके परिवार के साथ कोई और फंक्शन करने के लिए तैयार था।"

    यह भी पढ़ें- ससुर को शादी में न बुलाने पर Prateik Babbar की पत्नी प्रिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जिसने उन्हें पाला...'

    Prateik Smita Patil

    Photo Credit - Instagram

    इसलिए नहीं किया था इनवाइट

    प्रतीक बब्बर ने आगे कहा, "मुझे लगा कि जो भी उनके बीच हुआ, वो सबकुछ खत्म हो जाने के बाद उन्हें और उनके परिवार को घर पर बुलाना अनैतिक था। यह बिल्कुल सही नहीं था। हमें जो करना चाहिए था, वह करना चाहिए था और अब जाहिर है कि अब परिस्थितियां अलग हैं, सब कुछ गलत हो गया है और यह बहुत कॉम्प्लीकेटेड है लेकिन यह मेरे लिए नहीं है। मैं अभी भी वैसा ही हूं।"

    Photo Credit - Instagram

    प्रतीक ने पिता और उनके परिवार से मांगी माफी

    प्रतीक बब्बर का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपनी मां के लिए किसी को नहीं बुलाया। उन्होंने कहा, "यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था। यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था। मुझे अफसोस है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं रह सके, उस घर में नहीं रह सके जिसे मेरी मा ने मेरे लिए खरीदा था ताकि मैं बड़ी होकर एक सिंगल मदर बनकर जिंदगी जी सकूं। वह उस घर में मेरे साथ एक सिंगल मदर बनकर रहना चाहती थी। मुझे अफसोस है।" प्रतीक बब्बर ने इस डिसीजन को बेस्ट बताया है। 

    यह भी पढ़ें- बेटे प्रतीक बब्बर की शादी पर Raj Babbar ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मर्द तो शादी करते रहते हैं'