शादी के बाद Prateik Babbar ने बदला सरनेम, पिता के साथ संबंध को लेकर खुलकर बोलीं Sikandar एक्टर की वाइफ
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने प्रिया बनर्जी से हाल ही में शादी की। इसमें उन्होंने अपने पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया। इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस पर बखेड़ा खड़ा होने के बाद प्रतीक और प्रिया ने चुप्पी तोड़ी है। इतना ही नहीं एक्टर ने अपने नाम से पिता का सरनेम हटाने के पीछे की वजह भी बता दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर प्रतीक बब्बर इन दिनों पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में प्रतीक ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की। दोनों की शादी परिवार के बीच की अनबन के कारण भी चर्चा में रही। दरअसल, प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को शादी का निमंत्रण नहीं दिया था। इस पूरे विवाद पर बखेड़ा खड़ा होने के बाद अब नवविवाहित जोड़े ने चुप्पी तोड़ी है।
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने 14 फरवरी को एक निजी समारोह के तहत प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) के साथ शादी की। दोनों की शादी पारिवारिक विवाद के कारण ज्यादा चर्चा में रही है। इसके बाद प्रतीक ने अपने नाम से पिता राज बब्बर का नाम हटा दिया है।
शादी में परिवार को नहीं बुलाने पर तोड़ी चुप्पी
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शादी पर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें इस तरह की किसी भी अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि राज बब्बर के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- कौन हैं प्रतीक बब्बर की पत्नी Priya Banerjee? Rana Daggubati संग कर चुकी हैं काम
शादी में बब्बर परिवार की गैर मौजूदगी पर प्रिया ने कहा, 'हम इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बात करना पसंद नहीं करते हैं। इससे जुड़ी चीजें पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है, लोग इससे जुड़ी जानकारी के लिए पुरानी चीजों को पढ़ सकते हैं। कोई भी किसी के स्पेशल दिन पर बेवजह टिप्पणी नहीं कर सकता है। अगर मैंने और प्रतीक ने इस पर चुप रहने का रास्ता चुना है, तो वह सम्मान के कारण है।'
परिवार पर क्या बोल गई प्रतीक की पत्नी?
प्रिया ने शादी में राज बब्बर को न बुलाने पर आगे कहा, 'लोगों को लग रहा है कि हमने किसी के साथ सही नहीं किया है, लेकिन असल में वह कभी परिवार था ही नहीं। राज बब्बर का प्रतीक के जीवन से कोई लेना-देना ही नहीं था, तो अब 30 साल बाद इस तरह के सवाल आखिर क्यों उठाए जा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
प्रतीक ने क्यों बदला अपना नाम?
बता दें कि प्रतीक ने अपने पिता का नाम हटाकर अपनी मां स्मिता पाटिल का नाम अपना लिया है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे सिर्फ अपनी मां और उनकी विरासत से जुड़े रहना है। मैं चाहता हूं कि मेरा नाम में उनकी पहचान बनी रहे। जिंदगी में मैं अपनी मां की तरह ही बनना चाहता हूं। अपने पिता की तरह बिल्कुल भी नहीं। यह मेरे जीवन के एक नया अध्याय की शुरुआत है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।