जन्म के 15 दिन में उठ गया था मां का साया, स्कूल से भी निकाला गया था ये एक्टर; ड्रग्स की लत ने छीना था सबकुछ
कहते हैं एक माता-पिता का साथ बच्चे को जिंदगी में बहुत कुछ सिखाता है लेकिन अगर उनका हाथ छूट जाए तो अक्सर छोटे-छोटे बच्चे भी गलत राह पर निकल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था जाने तू या जाने ना एक्टर के साथ। जिनके जन्म के 15 दिन बाद ही उनकी मां का निधन हो गया और उसके बाद उन्हें नशे के कारण स्कूल से निकाला गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं जिंदगी में हर किसी को हर चीज नहीं मिलती है। माता-पिता का साया तो बच्चे के लिए बेहद जरूरी होता है, क्योंकि वहीं उन्हें सही ट्रैक पर रहना सिखाता है। गलत राह कभी-कभी बच्चों को उस जगह ले जाती है, जहां से खुद को निकालना किसी के लिए मुश्किल, तो किसी के लिए नामुमकिन होता है। ये हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर के साथ हो चुका है।
जिस बॉलीवुड एक्टर की बात हम कर रहे हैं, उसने बहुत जन्म के महज 15 दिनों के अंदर ही अपनी मां को खो दिया था। बचपन से ही नानी-नाना के पास पले बड़े इस बच्चे को छोटी सी उम्र में ड्रग्स की लत ने ऐसे जकड़ा कि उसे स्कूल और कॉलेज से निकाल दिया गया और इन सभी बातों का खुलासा खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू में किया। कौन है वह एक्टर और उसने झेला कितना दर्द, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
13 साल की उम्र में ड्रग्स लेना किया था शुरू
जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं, उन्हें आप 'जाने तू या जाने ना', दम मारो दम, धोबी घाट, बागी 2 सहित कई बड़ी फिल्मों में देख चुके हैं। बीते दिनों वह सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। अगर अभी भी आप नहीं समझे तो हम आपको बता दें कि यहां अभिनेता प्रतीक बब्बर की बात हो रही है। जिन्होंने खुद बताया कि उन्हें बचपन में सुभाष घई ने अपने स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद Prateik Babbar ने बदला सरनेम, पिता के साथ संबंध को लेकर खुलकर बोलीं Sikandar एक्टर की वाइफ
बॉलीवुड बबल से अपने बचपन की पुरानी यादों को शेयर करते हुए प्रतीक बब्बर ने कहा,
"लोगों को ये लगता है कि मैं फिल्मों में आ गया और पैसा कमाया तो मैं ड्रग्स लेने लगा, नहीं, ये सच नहीं है। मेरे ड्रग्स लेने की आदत तब पड़ी थी जब मैं 13 साल का था। ये फिल्म इंडस्ट्री की वजह से नहीं है। मेरी परवरिश थोड़ी अलग है और मेरा परिवार थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड रहा है। उसकी वजह से मैंने ड्रग्स लेना शुरू किया था"।
Photo Credit- Instagram
सुभाष घई के स्कूल से निकाले गए थे प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर ने उस समय को भी याद किया, जब उन्हें सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल से ड्रग्स की लत की वजह से बाहर निकाल दिया गया था। अभिनेता ने कहा,
"मैंने जाने तू या जाने ना शूट की, उसके बाद मैं विस्लिंग वुड (Subhash Ghai School) गया। मैं कभी यहां पढ़ाई करता था, कभी वहां। उस वक्त मुझे नहीं पता मैं क्या कर रहा था। मैं वहां दो साल का था, लेकिन उसके बाद मुझे ड्रग्स की वजह से वहां से निकाल दिया गया। मैं अब इस बारे में सोचता हूं, तो मुझे हंसी आती है, क्योंकि मैं जिस भी स्कूल कॉलेज में जाता था, वहां से निकाला जाता था"।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। उनका जन्म 28 नवंबर 1986 में हुआ था। अभिनेता के जन्म के 15 दिन बाद उनकी मां का निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रतीक बब्बर की पत्नी Priya Banerjee? Rana Daggubati संग कर चुकी हैं काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।