जुनून ऐसा कि ‘हिटलर’ कहलाए! Rahul Rawail के गुस्से और काम के प्रति समर्पण का अनसुना किस्सा
फिल्मों को लेकर राहुल रवेल (Rahul Rawail) का जुनून ऐसा था कि कुछ नायिकाओं को उनकी सख्ती से शिकायत रहती थी तो वहीं राज कपूर ने उन्हें कहा हिटलर। संयोग है कि हिटलर का जन्म अप्रैल में हुआ था जबकि राहुल रवेल भी 7 अप्रैल को मनाएंगे जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ। आइए इस बीच जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

मुंबई, कीर्ति सिंह। मुझे याद आता है कि हम मुंबई में फिल्म ‘बीवी ओ बीवी’ की शूटिंग कर रहे थे। राज साहब फिल्म के निर्माता थे। मैं फिल्म निर्देशित कर रहा था। हमने शूटिंग के लिए जो बंगला किराए पर लिया था उसे अगले दिन खाली करना था। बस कुछ ही दृश्यों की शूटिंग शेष थी। फिल्म में सहायक अभिनेत्री का शॉट होना था। वो अपने दौर की बड़ी अभिनेत्री रही थीं। राज साहब के साथ अभिनेत्री ने काम किया था, उन्हें इस बात का गुरूर रहता था।
जब बीच शूटिंग से जा रहीं थीं अभिनेत्री
हम शूटिंग के लिए उनका इंतजार कर रहे थे कि उनका फोन काल आया कि निजी काम से वह दिल्ली जा रही हैं, शाम तक मुंबई आएंगी। ये सुनते ही हमारे होश उड़ गए, क्योंकि जिस व्यक्ति का वह बंगला था, उसने वह बेच दिया था और अगले दिन उसे गिराने का काम शुरू होना था। हमारे पास शूटिंग अगले दिन बढ़ाने का समय नहीं था। शाम को वह अभिनेत्री आईं, तो पहले जो दृश्य दिन का लिखा गया था, उसे रात में शूट करना मजबूरी थी।
Photo Credit- X
हमें सीन में भी बदलाव करने पड़े। सात बजे उन्होंने दृश्य शूट किया, फिर वैनिटी वैन में चली गईं। हम अगले दृश्य की तैयारी में लग गए। अचानक हमारी नजर पड़ी कि वह अभिनेत्री पैकअप करके अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही हैं। हम दौड़कर उनकी गाड़ी के सामने खड़े हो गए और कहा कि वह इस तरह शूटिंग छोड़कर नहीं जा सकती, पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी शानदार पार्टी में जाना है।
ये भी पढ़ें- इस फिल्म में Ranbir Kapoor और Deepika Padukone के साथ आलिया भट्ट का होगा लव ट्रायंगल? बढ़ेगा ड्रामा और रोमांस
पुलिस बुलाने तक की आ गई थी नौबत
हमने कहा कि वह शूटिंग पूरी करें, उनकी पसंद की चीजें हम यहीं मंगवा देते हैं, पर वह नहीं मानीं। शूटिंग पूरी करने का तनाव था, हम पहले ही लेट हो चुके थे। मुझे इतना गुस्सा आया कि एक ईंट उठाकर उनकी मर्सिडीज के फ्रंट के कांच पर दे मारी। इसके बाद तो उनका रोना-धोना शुरू हो गया। उन्होंने पुलिस भी बुला ली, पर सेट पर मौजूद हर व्यक्ति हमारी मजबूरी को जानता था। यूनिट के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो सबने कह दिया कि वे घटना के समय वहां उपस्थित नहीं थे। ये बात वहीं खत्म हो गई और सुबह तड़के तक शूटिंग चली।
शूटिंग तो हो गई, पर मेरे मन में एक डर था। अभिनेत्री की राज जी से अच्छी मित्रता थी। मुझे लगा कि गाड़ी का कांच तोड़ने वाली शिकायत वो उनसे जरूर करेंगी। वो उनके पास जाकर कुछ कहें, उससे पहले हम लोग राज जी को पूरी बात बता देते हैं। ये सोचकर फिल्म के हीरो रणधीर कपूर के साथ मैं राज साहब के बंगले पर गया। वहां देखा तो अभिनेत्री वहां से निकल रही थीं। हमने राज साहब के सामने ईमानदारी से अपनी बात कह दी। वो कुछ क्षण शांत रहकर मुस्कुराकर बोले कि हिटलर की तरह हो गए हो तुम। वो मेरी दुविधा समझ गए थे। साथ ही ये भी कि आखिर इतना गुस्सा क्यों आया था।
राज कपूर बुलाते थे हिटलर
इसी तरह एक अन्य फिल्म से जुड़ा वाकया याद आता है। हम समंदर के पास उसकी शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की अभिनेत्री को संवाद दो दिन पहले ही दिए गए थे, पर उन्हें वे याद नहीं थे। मैं उनके पास पहुंचा तो वो अपनी ही धुन में थीं। तभी मेरी नजर कागज के एक टुकड़े पर पड़ी। संवाद लिखे उस कागज पर स्क्रैबल स्कोर लिखा गया था। मेरा पारा चढ़ गया। मैंने उनको कहा कि आपको संवाद कैसे याद होंगे, कागज पर तो स्क्रैबल के स्कोर लिखने में व्यस्त रहीं। इतना सुनते ही
Photo Credit- X
उन्होंने रोना शुरू कर दिया, पर काम के प्रति अभिनेत्री की लापरवाही देखकर मैं आपे से बाहर हो गया और मैंने उन्हें उठाकर समंदर में फेंक दिया। हालांकि यूनिट के लोगों ने तुरंत अभिनेत्री को संभाला। मेरे गुस्से का असर ये था कि उन्होंने संवादों पर ध्यान दिया। राज कपूर ने मुझे प्यार से हिटलर कहा था, पर काम के प्रति मुझे जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।