'फिल्म डिब्बा बंद कर देंगे...' अनुराग कश्यप की Kennedy की रिलीज में देरी से परेशान हुए राहुल भट्ट, कह दी ऐसी बात
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की निर्देशित फिल्म कैनेडी का सभी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। कान्स 2023 में फिल्म का प्रीमियर हुआ था लेकिन भारत में इसकी रिलीज में लगातार देरी हो रही है। इसके बारे में अब खुद राहुल भट्ट ने बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्मी गलियारों में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की खूब चर्चा चलती है। कश्यप उन चुनिंदा डायरेक्टर में से एक हैं, जो फिल्मों की कमियों पर भी खुलकर बात करते हैं। फुले फिल्म के विवाद के बाद अब एक मशहूर डायरेक्टर ने अनुराग कश्यप की एक चर्चित फिल्म को लेकर बयान दिया है, जिसे कान्स 2023 में शामिल किया गया था।
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म कैनेडी का प्रीमियर कान्स 2023 में किया गया था। इसके बाद भारत में फिल्म को रिलीज किया जाना था, लेकिन अभी तक मेकर्स इस काम को पूरा करने में सफल नहीं हो पाए हैं। इस फिल्म को देखने का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अक्सर अनुराग कश्यप से इसके बारे में सवाल करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इसके भारत में जल्द रिलीज होने की संभावना जताई थी। इस बीच फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कैनेडी के रिलीज ना होने पर प्रतिक्रिया दी है।
कैनेडी की रिलीज पर क्या बोले राहुल भट्ट?
अनुराग कश्यप की निर्देशित कैनेडी की रिलीज में लगातार देरी हो रही है। कान्स 2023 के बाद कई अन्य पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को दिखाया जा चुका है, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। बता दें कि मूवी में राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने लीड रोल की भूमिका निभाई हैं। काफी तारीफ मिलने के बाद भी फिल्म को रिलीज डेट नहीं मिल पा रही है। इस पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने फिल्म के बारे में बात की है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- 'रिश्ता इस तरह...' Anurag Kashyap की बेटी की शादी में इस वजह से शामिल हुई थीं एक्स-वाइफ Kalki Koechlin, अब बताया राज
सुचरिता त्यागी से हालिया बातचीत में राहुल भट्ट ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की कैनेडी फिल्म को मिले प्यार को याद किया। उन्होंने मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों से मिली प्रतिक्रिया को याद किया। एक्टर ने यह भी बताया कि लाठीचार्ज के बाद भी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में लोग इस मूवी को देखने के लिए शामिल हुए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्टूडियो आखिर क्यों इस पहलू पर ध्यान नहीं देते हैं।
Photo Credit- Jagran
फिल्म डिब्बा बंद करने पर एक्टर को आया गुस्सा
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि अच्छी फिल्में नहीं हैं और ऐसे में आप अच्छी फिल्में डिब्बा बंद कर देंगे, तो क्या होगा। मैं इस बात को बिल्कुल भी समझ नहीं पा रहा हूं कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को जगाने के लिए आखिर क्या करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।