Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रिश्ता इस तरह...' Anurag Kashyap की बेटी की शादी में इस वजह से शामिल हुई थीं एक्स-वाइफ Kalki Koechlin, अब बताया राज

    Updated: Thu, 15 May 2025 07:10 PM (IST)

    फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और कल्कि कोचलिन की शादी साल 2011 में हुई थी। हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया और साल 2015 में इनका तलाक हो गया। दोनों ने फिल्म देव डी में साथ काम किया था। आलिया अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। इस शादी में कल्कि कोचलिन भी शामिल हुई थीं।

    Hero Image
    कल्कि कोचलिन आलिया की शादी में हुईं शामिल (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन को फिल्म ये जवानी है दीवानी और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। कल्कि कोचलिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने 2011 में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से शादी की, लेकिन चार साल बाद साल 2015 में इनका तलाक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंध तोड़ना कठिन - कल्कि

    बीते साल अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की शादी हुई थी। इस शादी में उनकी एक्स वाइफ कल्कि भी मौजूद रहीं। अनुराग की पहली शादी आरती बजाज से हुई। आलिया इन्हीं दोनों की बेटी हैं। अब एक इंटरव्यू में कल्कि ने इस पर बात की कि वो इस शादी में क्यों शामिल हुई थीं। कल्कि ने खुलासा किया कि जहां एक ओर अपने पूर्व साथी से अलग होना संभव है, वहीं दूसरी ओर उन लोगों से संबंध तोड़ना कठिन है जिनसे आप उनके माध्यम से मिले हैं।

    यह भी पढ़ें: माता-पिता से किस भाषा में बात करती हैं कल्कि कोचलिन? बताया- क्‍यों पसंद है एक्टिंग

    कल्कि की शादी में 10 साल की थीं आलिया

    यूट्यूब चैनल अलीना डिसेक्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए आलिया उन लोगों में से एक हैं जिन्हें वो अपना मानती हैं। जब अनुराग और कल्कि की शादी हुई थी, तब आलिया सिर्फ़ 10 साल की थीं। कल्कि ने कहा, "बहुत समय बीत चुका है। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं है जिसे आप जानते हैं। यह उनके आस-पास के सभी लोगों पर भी लागू होता है, खासकर हमारी इंडस्ट्री में। आप अचानक उन सभी लोगों से संबंध नहीं तोड़ सकते। छह साल तक जिस पार्टनर के साथ आप रहे, उसकी वजह से आप 300-400 नए लोगों को जानते हैं। तो, जाहिर है, वे संबंध अचानक खत्म नहीं होने वाले हैं, इसलिए हम संपर्क में रहेंगे।"

    कल्कि ने समझाया अपना रिलेशन

    अभिनेत्री ने बताया कि आलिया उन लोगों में से एक हैं जो अनुराग की वजह से उनकी जिंदगी में आए हैं। कल्कि ने कहा, 'यह एक अद्भुत बात है जो आपको मिलती है भले ही उस व्यक्ति से आपका ब्रेकअप हो गया हो। आपको उसके साथ अन्य लोग भी जानने लग जाते हैं। भले ही आप उस व्यक्ति से कुछ समय के लिए बात न कर पाएं, जो कि ब्रेकअप के बाद हुआ, हमें खुद को कुछ सीमाएं तय करनी पड़ीं। मैं भले आपसे ना मिल रही हूं लेकिन उन लोगों से मिलना जारी रखूंगी जो मुझे आपकी वजह से मिले।

    यह भी पढ़ें: वड़ा पाव खाकर भरा पेट, मुंबई में नहीं मिला घर...कल्कि ने बताया Anurag Kashyap से तलाक के बाद कैसी थी जिंदगी