Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वड़ा पाव खाकर भरा पेट, मुंबई में नहीं मिला घर...कल्कि ने बताया Anurag Kashyap से तलाक के बाद कैसी थी जिंदगी

    बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने बाहर से आकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस कल्कि केंकला। एक्ट्रेस ने यहां आकर ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि शादी भी रचाई। हालांकि ये निर्णय उनका इतना सफल नहीं हुआ उन्हें अलग होना पड़ा। अब एक इंटरव्यू में कल्कि ने बताया कि उनके सामने करियर में कितने चैलेंज आए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 30 Nov 2024 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    कल्कि केंकला ने बताया डिवोर्स के बाद कैसी थी जिंदगी

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनुराग कश्यप की फिल्म देवडी(Dev D) से कल्कि केंकला ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि अनुराग कश्यप से तलाक के बाद एक्ट्रेस के करियर में क्या-क्या चुनौतियां आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल तक कल्कि को नहीं मिली कोई फिल्म

    देवडी में अपनी भूमिका के लिए सराहना पाने के बावजूद,कल्कि ने बताया कि उन्हें दो साल तक कोई काम नहीं मिला। आफ्टर आवर्स विद ऑल अबाउट ईव पर बातचीत में कल्कि ने इस पीरियड को अपनी प्रोफेशनल लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने बताया कि देवडी के बाद उनकी अगली फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा थी। कल्कि ने कहा -

    " देव डी के ठीक बाद, मेरे पास लगभग दो साल तक कोई दूसरी फिल्म नहीं थी। इसके बाद मेरी अगली फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा थी।"

    यह भी पढ़ें: 'मुझे हमेशा साइडलाइन किया जाता था', सालों बाद kalki koechlin ने अनुराग कश्यप से शादी को लेकर खोले कई राज

    छोटे-छोटे काम करके किया गुजारा

    इस दो साल के गैप में कल्कि ने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया जहां वो एक प्ले को प्रोड्यूस करने लगीं। इस दौरान प्राइड मनी के तौर पर उन्हें एक लाख रुपये मिले। वहीं जब फाइनेंस को लेकर बात की गई तो कल्कि ने कहा कि इस दौरान उन्होंने बड़ापाव खाकर गुजारा किया और लोकल ट्रेन से ट्रेवल किया।

    सक्सेस को लेकर लोगों की धारणा के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा कि उन्हें लोकल ट्रेन में देखकर लोग सरप्राइज हो जाते थे। लोग उनसे पूछते थे कि उनके पास बॉडीगार्ड क्यों नहीं है? एक्ट्रेस ने बताया कि पैसों की कमी की वजह से उन्हें कई तरह के अलग-अलग रोल्स करने पड़े। 

     कल्कि ने बताया कोई देना नहीं चाहता था घर

    एक्ट्रेस ने बताया कि अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद उन्हें मुंबई में कोई घर नहीं मिल रहा था। कल्कि ने कहा, एक सिंगल वुमेन होने की वजह से मुझे मुंबई में कोई घर नहीं दे रहा था। मैं ये सोचती थी कि मैं तो फेमस हूं, आप लोग मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं फिर घर क्यों नहीं देते।

    कल्कि केंकला ने साल 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी। हालांकि साल 2015 में शादी के तीन साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कल्कि ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg से शादी कर ली। अभी दोनों के एक बेटी है।

    यह भी पढ़ें: 'ये जवानी है दीवानी' की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, Ranbir Kapoor और दीपिका पादुकोण की मस्ती ने खींचा ध्यान