Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Madan ने कराई है कॉस्मेटिक सर्जरी? वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस के रिएक्शन ने खींचा ध्यान

    हाल ही में राधिका मदान (Radhika Madan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराया है। बदले हुए चेहरे के चलते राधिका बुरी तरह ट्रोल हो रही थीं और उनकी तुलना मौनी रॉय से की जा रही थी। अब आखिरकार राधिका ने सर्जरी करने के दावे पर अपना रिएक्शन दिया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    राधिका मदान ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की खबर पर दिया जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड में प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कई सेलेब्स खुलकर प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं, जबकि कुछ सेलिब्रिटीज अफवाहों को खारिज करते हैं। हाल ही में, राधिका मदान (Radhika Madan) का बदला हुआ लुक देख लोग यही मान रहे थे कि उन्होंने भी सर्जरी कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, राधिका मदान का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। क्लिप में ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस एकदम अलग दिख रही थीं। सोशळ मीडिया यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "कलर्स टीवी के पॉपुलर शो की ईशानी याद हैं? इतने सारे कॉस्मेटिक वर्क कराने के बाद अब राधिका मदान पहचानी नहीं जा रही हैं।" वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया था, "राधिका वाकई मौनी रॉय से नोट ले रही हैं। नया फेस, नई वाइब।"

    राधिका मदान ने दिया रिएक्शन

    राधिका मदान का ये वीडियो देख उनके चाहने वालों के होश उड़ गए थे। इस वीडियो को सच मानकर लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे थे। अब वायरल वीडियो का राधिका ने सच बताया है। उन्होंने बताया है कि यह असली नहीं बल्कि AI वीडियो है। एक्ट्रेस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बस इतने ही आईब्रोज ऊपर किए हैं AI का इस्तेमाल करके? और कर लो यार। ये तो फिर भी नेचुरल लग रहे हैं।" राधिका मदान के इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा और लोग उनके रोस्टिंग स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- सोने से पहले 'अंग्रेजी मीडियम' एक्ट्रेस Radhika Madan जरूर करती हैं ये काम, जान लेंगे तो हो सकता है फायदा

    View this post on Instagram

    A post shared by Slutty Gayatri (@sluttygayatri)

    कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सरफिरा एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था, "मैं उन लोगों को जज नहीं करता जो काम पूरा कर लेते हैं क्योंकि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और उनकी आत्म-छवि में सुधार होता है जो बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे उस समय इसकी ज़रूरत महसूस नहीं हुई। लोग मुझसे कहते थे कि मेरा जबड़ा थोड़ा टेढ़ा है। क्या वे मुझसे उम्मीद करते थे कि मैं तराजू लेकर बैठूँ और इसे नापूँ (हँसते हुए)? मैं काफी हैरान था क्योंकि मैं अपने दिमाग में करीना कपूर थी। शायद वे इसे नहीं देख पाए। उस समय मैंने इस बात पर यकीन नहीं किया।"

    राधिका मदान का वर्क फ्रंट

    राधिका के काम की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। वह जिगरा में भी कैमियो रोल में दिखी थीं। राधिका मदान की अपकमिंग फिल्म एक्शन थ्रिलर सूबेदार है, जिसमें वह अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

    यह भी पढ़ें- 'हमें स्टार किड की तरह नहीं मिलते 2-3 मौके' Radhikka Madan का बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म पर तंज