Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने से पहले 'अंग्रेजी मीडियम' एक्ट्रेस Radhika Madan जरूर करती हैं ये काम, जान लेंगे तो हो सकता है फायदा

    टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) ने अपने अभिनय के दम पर एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई है। हाल ही में राधिका ने दैनिक जागरण के साथ रैपिड फायर राउंड खेला जिसमें उन्होंने फैशन से लेकर अपनी सबसे बुरी आदत बताई। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह सोने से पहले हमेशा क्या काम करती हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 20 Sep 2024 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    राधिका मदान ने बताया क्या है उनके लिए फैशन का मतलब/ फोटो- Instagram

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई डेस्क। 'मेरी आशिकी तुम से ही' सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में आने तक का उनका एक बेहद ही खूबसूरत सफर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम, शिद्दत और कुत्ते जैसी कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में दैनिक जागरण से खास बातचीत करते हुए राधिका मदान ने फैशन को लेकर बात की।

    इसके साथ ही उन्होंने एक रैपिड फायर राउंड भी खेला जिसमें उन्होंने बताया कि वह सोने से पहले क्या करती हैं।अभिनेत्री राधिका मदान से फैशन और दूसरे मुद्दों पर चटपट सवाल जवाब:

    रैपिड फायर

    फैशन का मतलब आपके लिए क्या है?

    जो पहनें उसमें सहज रहें। स्वयं को व्यक्त कर पाएं।

    फैशन में आपका आदर्श कौन है?

    मैं बचपन से करीना कपूर की फैन रही हूं। वह कुछ भी पहन लें, अच्छी लगती हैं।

    काया को लेकर टीका-टिप्पणी पर कैसे प्रतिक्रिया देती हैं?

    दूसरों द्वारा तय सुंदरता के मानकों का दबाव नहीं लेती। अगर मैं अपनी काया को लेकर सहज हूं तो दूसरे मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता है।

    कौन-सी आदत बदलना नहीं चाहती हैं?

    अपने भीतर काम करने की आग और बाल सुलभ जिज्ञासा को नहीं बदलना चाहूंगी।

    किस आदत को बदलना चाहती हैं?

    मैं बहुत जल्दी किसी इंसान या प्रोजेक्ट से जुड़ जाती हूं। धीरे-धीरे सोच विचार करके निर्णय लेना आवश्यक है।

    सोने से पहले कौन-सा एक जरूरी काम करती हैं?

    मैं रोज डायरी में दस चीजों के बारे में लिखकर आभार व्यक्त करती हूं, जो मेरे पास है।

    किन चीजों से सबसे अधिक खुशी मिलती है?

    मैं पहली बार बुआ बनी हूं। मेरे भतीजे-भतीजी के साथ हर पल खुशियों भरा होता है।

    राधिका मदान के आगामी प्रोजेक्ट्स 

    राधिका मदान साल 2024 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म सरफिरा में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने रानी का किरदार अदा किया था। उनके इस किरदार के लिए अक्षय ने उनकी काफी सराहना की थी। इस फिल्म के बाद अब जल्द ही राधिका फिल्म 'सना' में नजर आने वाली हैं।