Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें स्टार किड की तरह नहीं मिलते 2-3 मौके' Radhikka Madan का बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म पर तंज

    Updated: Thu, 10 Oct 2024 06:16 PM (IST)

    टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) ने अपने अभिनय के दम पर एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई है। उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है फिर भी उन्होंने अपने अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया। एक्ट्रेस आज इमरान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।

    Hero Image
    राधिका मदान ने नेपोटिज्म को लेकर की बात

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। विक्की कौशल संग फिल्म शिद्दत में नजर आई अभिनेत्री राधिका मदान अब एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने सीरियल 'मेरी आशिकी तुम से ही' के साथ अपना टेलीविजन करियर शुरू किया था।

    साल 2018 में पटाखा के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद इमरान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आईं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि बॉलीवुड में परिवारवाद है और कनेक्शन होने की वजह से आपको फिल्में आसानी से मिल जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी होने की वजह से कई सारे चैलेंज होते हैं

    राधिका को अब इस इंडस्ट्री में काम करते हुए छह साल से भी ज्यादा समय हो गया है। अब एक्ट्रेस ने एक बाहरी होने के नाते अपने चैलेंजेस पर बात की। शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में राधिका ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि स्टार किड्स को अपनी गलतियों से सीखने का बहुत समय मिलता है। वो अगर एक फिल्म में अच्छा परफॉर्म नहीं करेंगे तो भी उनके पास ऑफर आएंगे लेकिन बाहरी लोगों के साथ ऐसा नहीं है।

    यह भी पढ़ें: सोने से पहले 'अंग्रेजी मीडियम' एक्ट्रेस Radhika Madan जरूर करती हैं ये काम, जान लेंगे तो हो सकता है फायदा

    राधिका ने नेपोटिज्म पर की बात

    राधिका ने कहा-

    “उन्हें सीखने के लिए 2-3 फिल्में और मिल जाती हैं कि अरे अभी सीख जाएगा, अरे देखो सुधार है,अरे तीसरी फिल्म में अच्छा कर लेगा।” लेकिन बाहरी के साथ ऐसा है कि हमने तुम्हें अवसर दिया, आप अच्छा नहीं कर पाए और आप बाहर।

    राधिका ने बताया कि एक बाहरी होने के नाते अगर इंडस्ट्री में आपका कोई गॉडफादर नहीं है तो आपको अपने बारे में साफ पता होता है। उन्होंने कहा, मेरी एक गलती होगी तो मेरे को तो निकाल देंगे। मेरे को नहीं मिलने वाले 2-3 मौके एक्टिंग सीखने के लिए।

    अंग्रेजी मीडियम में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने के अलावा उन्होंने मोनिका,ओ माई डार्लिंग,कुत्ते,सास, बहू और फ्लेमिंगो और सरफिरा जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

    हाथ से फिसल गई थी बड़ी फिल्म

    इससे पहले एक इंटरव्यू में राधिका ने खुलासा किया था कि वह करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए ऑडिशन देने गई थीं, लेकिन सिलेक्ट नहीं हो पाई थीं क्योंकि इससे पहले वो बुरी तरह बीमार पड़ गई थी। इस वजह से उनका ऑडिशन बहुत गंदा हुआ।

    यह भी पढ़ें: Student of the Year 2 की हीरोइन होतीं Radhika Madan, बस इस एक गलती ने सपनों पर फेर दिया था पानी