Race 4 में Saif Ali Khan को डबल क्रॉस करेगी ये एक्ट्रेस, पहली बार बनेगी जोड़ी
रेस 4 से सैफ अली खान का नाम पहले ही जुड़ चुका है। मेकर्स लंबे समय से इसके लिए हीरोइन की तलाश कर रहे थे। हालांकि अब फिल्म को एक्ट्रेस मिल चुकी है। इसके साथ ही पता चल गया है कि अभिनेता सैफ के साथ किस एक्ट्रेस को एक्शन करते हुए देखा जाएगा। खास बात है कि इन दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत हाल ही में रिलीज हुई मैरे हसबैंड की बीवी फिल्म में नजर आईं। अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई। इतना ही नहीं, मूवी कमाई के मामले में पहले ही सप्ताह के अंदर टिकट खिड़की पर कमजोर होती नजर आई। हालांकि, फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल के काम की तारीफ जरूर हुई है।
अर्जुन कपूर के साथ काम करने के बाद अब रकुल प्रीत सिंह को एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिल गया है। जी हां, रकुल की एंट्री उस फिल्म में हुई है, जिसकी एक्ट्रेस के लिए मेकर्स लंबे समय से तलाश में थे। खास बात तो यह है कि इसके जरिए उनकी जोड़ी बॉलीवुड के एक पॉपुलर अभिनेता के साथ बनेगी।
रेस 4 में लौटेंगे सैफ अली खान
साल 2024 की बात है, जब रमेश तौरानी ने रेस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट का अपडेट दिया था। उन्होंने खुद खुलासा किया था कि सैफ अली खान के साथ रेस 4 लेकर आएंगे। उस समय जानकारी दी गई थी कि वह डायरेक्टर और एक्टर्स को फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं। अब अपडेट सामने आ गया है कि रेस फ्रेंचाइची की अपकमिंग फिल्म को हीरोइन मिल गई है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Race 4 की रेस से कटा 'सिकंदर' Salman Khan का पत्ता, इस स्टार किड ने हाथ से छीनी फिल्म
सैफ अली खान के साथ बनीं रकुल प्रीत की जोड़ी?
अर्जुन कपूर के बाद अब सैफ अली खान के साथ रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी बन गई है। इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह ने रेस 4 में सैफ अली खान के साथ काम करने का फैसला कर लिया है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। इन दिनों सैफ और रमेश का पूरा ध्यान इसी प्रोजेक्ट पर है। रिपोर्ट में ऐसा भी दावा किया गया है कि रकुल इस थ्रिलर फ्रेंचाइजी से जुड़कर उत्सुक हैं।
Photo Credit- Instagram
रकुल के किरदार के बारे में बात करें, तो वह एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के फैंस के लिए उनका नया अवतार थोड़ा ज्यादा स्पेशल होने वाला है, क्योंकि आपने इससे पहले उन्हें इस तरह के कैरेक्टर में नहीं देखा होगा।
गौर करने की बात है कि ये पहली बार होने जा रहा है, जब रकुल प्रीत सिंह और सैफ अली खान साथ काम करते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि इस मूवी से जुड़ा एलान जल्द ही किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।