Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! PVR INOX ने निकाला बढ़िया ऑफर, सिर्फ इतने पैसे में हर महीने देख पाएंगे 10 फिल्में, Ajay Devgn ने की तारीफ

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 06:16 PM (IST)

    PVR INOX Passport कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल कुछ ठीक नहीं है। पठान जवान और गदर 2 समेत कुछ चुनिंदा फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर फिल्में पिटी हैं। इस बीच पीवीआर आईनोक्स ने एक दमदार ऑफर निकाला है जो दर्शकों को थिएटर्स में खींचने में मदद करेगा। जानिए पीवीआर आईनोक्स पासपोर्ट के जरिए आप कितने रुपये में 10 फिल्में देख सकते हैं।

    Hero Image
    पीवीआर आईनोक्स के ऑफर से खुश हुए अजय देवगन। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। PVR INOX Passport: थिएटर्स में फिल्में देखने का शौक आखिर किसको नहीं होता है, मगर दिक्कत सिर्फ पैसे की ही होती है। महीने में कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन लोग एक-दो बार ही थिएटर्स जा पाते हैं। मगर अब पीवीआर आईनोक्स इतना जबरदस्त ऑफर लेकर आया है कि अब दर्शक सिर्फ एक पास में 10 फिल्में देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, पीवीआर आईनोक्स ने हाल ही में पीवीआर आईनोक्स पासपोर्ट (PVR INOX Passport) लॉन्च किया है, जिसकी पहल आज यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है। ये सब्सक्रिप्शन न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद है, बल्कि यूजर्स के लिए भी कमाल की डील है। जो महीने में कई बार फिल्में देखने जाते हैं, वह कम पैसों में 10 फिल्में देख पाएंगे।

    क्या है पीवीआर आईनोक्स पासपोर्ट ऑफर?

    इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चुनिंदा फिल्में ही कमाल कर पा रही हैं। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। ऐसे में पीवीआर आईनोक्स पासपोर्ट का कदम दर्शकों को थिएटर्स में खींचने के लिए प्रभावशाली साबित हो सकता है। इस सब्सक्रिप्शन की शुरुआत आज से हो चुकी है। अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको इस पर 699 रुपये खर्च करने होंगे।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड को आखिर लगी किसकी नजर, फ्लॉप होती फिल्मों के पीछे क्या है वजह- मंहगी टिकट या स्टार्स की फीस?

    PVR INOX पासपोर्ट से प्रीमियम थिएटर्स में देख सकते हैं फिल्में?

    सिर्फ 699 रुपये में एक शख्स महीने में 10 फिल्में देख सकेगा। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, यह ऑफर सोमवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाला शख्स आईमैक्स, गोल्ड, लक्स और डायरेक्टर्स कट जैसी प्रीमियम थिएटर्स में फिल्म नहीं देख सकेगा। लेटेस्ट अनाउंसमेंट के मुताबिक, पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट को न्यूनतम तीन महीने की सदस्यता अवधि के लिए खरीदा जा सकता है।

    अजय देवगन ने की तारीफ

    पीवीआर आईनोक्स के इस कदम की अभिनेता अजय देवगन ने तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पीवीआर आईनोक्स द्वारा सब्सक्रिप्शन पास लॉन्च सिनेमाघरों के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक दिलचस्प कदम है।

    यह फिल्म प्रेमियों के लिए फिल्म देखने के अनुभव को कैसे आकार देता है, इस पर कड़ी नजर रखना।" 

    Ajay Devgn

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: 'सिंघम' अजय देवगन के आगे करण जौहर की होगी बोलती बंद? एक्टर के साथ शिरकत करेंगे खास दोस्त