Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: क्या पुष्पा 2 में 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना की हो जाएगी मौत? इस वायरल फोटो को देख फैंस को हुई चिंता

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 20 May 2023 05:29 PM (IST)

    Pushpa The Rule सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें श्रीवल्ली अर्थी पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। लोगों का कहना है कि ये पुष्पा 2 के सेट से लीक फोटो है जिसमें रश्मिका मंदाना का निधन हो जाता है।

    Hero Image
    Pushpa the rule Will Srivalli Rashmika Mandanna die in Pushpa 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने साल 2022 में धमाल मची दिय था। फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, इसकी कहानी लीक हो गई। फिल्म की रिलीज से पहले ही दर्शकों को पता चल गया है कि पुष्पा 2 में क्या होने वाला है। हालांकि सच्चाई कुछ और है जिससे हम आज पर्दा उठाने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 में हो जाएगी श्रीवल्ली की मौत?

    पुष्पा: द राइज में पुष्पा की शादी श्रीवल्ली से हो रही है। अब सेकेंड पार्ट में इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे की कहानी क्या होगी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें श्रीवल्ली अर्थी पर लेटी नजर आ रही है। इस तस्वीर के बाद लोगों को पता चल गया कि पुष्पा 2 में श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी, विलेन ने रश्मिका की जान ले ली और अब पुष्पा इसका बदला लेगा।

    क्या है इस वायरल फोटो का सच!

    अल्लू अर्जुन के फैंस को लग रहा है कि ये तस्वीर पुष्पा 2 की है और इसे जंगल की आग की तरह वायरल किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि ये फोटो फिल्म के सेट से लीक हुई है। पर सच्चाई क्या है, ये हम आपको बताने वाले हैं। इससे पहले अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर पुष्पा 2 में उनका एक लुक वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर साड़ी पहने और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए हुए नजर आए थे।

    कब रिलीज होगी पुष्पा 2

    खैर, पहले ऐसी भी अफवाहें थीं कि पुष्पा 2 में श्रीवल्ली का किरदार मर जाएगा और यह तस्वीर इन अफवाहों को बल दे रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वायरल तस्वीर में यह रश्मिका मंदाना नहीं हैं। जी हां, वायरल हो रही तस्वीर पुष्पा 2 की नहीं है, बल्कि महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म 'नय वरनभट लोंचा कोन कोंचा' की है।