Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा-मैं तेरी तू मेरा' को मिल गई हीरोइन, इस साउथ एक्ट्रेस की हुई एंट्री?

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:02 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा-मैं तेरी तू मेरा का ऐलान किया था। इसके बाद से ही फैंस अपडेट का इंतजार ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म को मिली एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इस मूवी में नजर आने वाले सभी किरदारों की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिक्चर के एक गाने 'किसिक' में नजर आई एक्ट्रेस की चर्चा भी खूब हो रही है। अब अपडेट सामने आया है कि अभिनेत्री के हाथ करण जौहर की फिल्म लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल भुलैया के दूसरे और तीसरे पार्ट के बाद कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ रही है। एक्टर के पास धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' है। इसमें वह लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे। इससे जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है कि उनके साथ किस एक्ट्रेस की जोड़ी फिल्म में बनने वाली हैं।

    श्रीलीला करेंगी बॉलीवुड डेब्यू?

    अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज होने के बाद श्रीलीला का नाम जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। मूवी के आइटम नंबर किसिक में एक्ट्रेस ने अपने डांस से लोगों को दीवाना बना दिया। इस बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि एक्ट्रेस के पास करण जौहर की फिल्म का ऑफर आया है। बता दें कि यह वह फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन बतौर हीरो नजर आने वाले हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- वरुण धवन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sreeleela, कॉमेडी ड्रामा होगी फिल्म

    रिपोर्ट में बताया गया है कि मूवी में काम करने के लिए करण जौहर की ओर से श्रीलीला से संपर्क किया गया है। उन्होंने भी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। माना जा रहा है कि इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। 

    कार्तिक आर्यन ने हाल ही में किया था फिल्म का ऐलान

    बॉलीवुड एक्टर ने क्रिसमस 2024 में 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने फैंस के साथ इसका टीजर भी शेयर किया था। बता दें कि एक्टर की यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक समीर विदवान ने अपने कंधों पर ली है। कार्तिक के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले 2023 में कार्तिक और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था। 

    Photo Credit- Instagram

    श्रीलीला का एक्टिंग करियर

    एक्ट्रेस श्रीलीला का एक्टिंग करियर 5 साल पुराना है। उन्होंने किसिक सॉन्ग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। साल 2017 में श्रीलीला ने चित्रांगदा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट में काम किया। अब कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'उनकी जीत लगती है पर्सनल...' Murlikant Petkar को अर्जुन लाइफटाइम अवॉर्ड मिलने पर आया Kartik Aaryan का रिएक्शन