Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sreeleela, कॉमेडी ड्रामा होगी फिल्म

    Varun Dhawan और डेविड धवन एक और कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस जोड़ी ने हमें मैं तेरा हीरो और जुड़वा 2 जैसी फिल्में दी हैं। अब फिल्म मेकर एक और फिल्म का प्लान कर रहे हैं जिसकी शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म से टॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीलीला अपना हिंदी डेब्यू करेंगी। श्रीलीला के अलावा मृणाल ठाकुर भी इसमें नजर आएंगी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 25 Jun 2024 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    वरुण धवन के साथ कॉमेडी ड्रामा में डेब्यु करेंगी श्रीलीला

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों काफी बिजी हैं। उनके पास कई सारी फिल्में हैं। इसके अलावा वो ओटीटी डेब्यू भी करने वाले हैं। वहीं 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' के सक्सेस फुल कोलैबोरेशन के बाद ये पिता -पुत्र की जोड़ी एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर धमाल करती नजर आएगी। इस पर काफी समय से बातचीत चल रही है। फिल्म जुलाई 2024 को फ्लोर्स पर जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलीला करेंगी डेब्यु

    खबर आ रही है कि ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें श्रीलीला को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया जाएगा। यह फिल्म उनका बॉलीवुड डेब्यू होगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म भी डेविड धवन की अन्य कॉमेडी फिल्मों की तरह होगी जिसमें लव ट्रायंगल और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। श्रीलीला को वरुण धवन के अपोजिट कास्ट किया गया है। ये एक परफेक्ट कॉमर्शियल एंटरटेनर है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    इस फिल्म में वरुण धवन मृणाल ठाकुर और श्री लीला के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पूरी कोशिश की है कि वो एक फ्रेश चेहरे को साथ लाएं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने जुलाई में शुरू हो सकती है और ये 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan ने किराए पर लिया Hrithik Roshan का घर, बेटी और वाइफ के साथ जल्द होंगे शिफ्ट

    वरुण धवन के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो बहुत जल्द 'सिटाडेल' में सामंथा रुथ के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म इसी नाम पर बनी इंटरनेशनल सीरीज से प्रेरित है। इसका डायरेक्शन राज और डीके करेंगे। फिल्म में सामंथा भी हाई एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी।

    बेबी जॉन में आएंगे नजर

    इसके अलावा वरुण धवन 'बेबी जॉन' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म से कीर्ती सुरेश हिंदी फिल्म डेब्यु करेंगी। ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी और इसमें उनके अलावा जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव भी नजर आएंगे। इस फिल्म को कालीस्वरन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मुराद खेतानी और एटली इसके प्रोड्यूसर हैं। बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में थलपति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन लीड रोल में थे।

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan ने पैपराजी के साथ की छीना झपटी, मोबाइल लेकर गर्लफ्रेंड से कही ऐसी बात, कहीं हो ना जाए ब्रेकअप