Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Release: 'पुष्पा 2' को देखने उमड़ा जनसैलाब, Allu Arjun के फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:45 PM (IST)

    Pushpa 2 Premier करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मूवी पुष्पा 2 को चंद घंटों बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले हैदराबाद के एक सिनेमाघर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया है जिसे देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे हैं। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा है।

    Hero Image
    कल से रिलीज होगी पुष्पा 2 (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Release) कल यानी 5 दिसंबर से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर इस मूवी को देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं और इसको लेकर उनमें जबरदस्त हाइप भी बना हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से एक दिन पहले देर शाम हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में पुष्पा- द रुल का स्पेशल प्रीमियर रखा गया है। जिसे देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंच गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी, जिससे हालत बिगड़ने लगे और आनन-फानन में सूबे की पुलिस को उनपर लाठीचार्ज करना पड़ा। 

    अल्लू अर्जुन के फैंस पर बरसीं पुलिस की लाठियां

    साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है, उसका अंदाजा आप पुष्पा 2 को लेकर फैंस में मौजूद क्रेज से लगा सकते हैं। देर शाम हैदराबाद के मशहूर संध्या सिनेमाहॉल में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया है और सैंकड़ों की तादाद में लोग इसे देखने के लिए थिएटर्स के बाहर मौजूद हैं। इस बीच जब सिनेमाघर के गेट खुले तो भीड़ बेकाबू हो गई।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 देखने के पांच बड़े कारण, कहीं थिएटर से उतरने के बाद आपको भी न होने लगे मलाल

    इस मौके का लेटेस्ट वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें आप लोगों की भारी संख्या का अंदाजा लगा सकते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने उनपर हल्का-फुल्का लाठीचार्ज भी किया है। 

    हालांकि, वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर फैंस पर जबरदस्त खुमार है और वह हर हाल में इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं। 

    साल की सबसे बड़ी रिलीज पुष्पा 2

    इस साल अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान जैसी कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन ये मूवीज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। इसके बाद पुष्पा 2 को इस साल की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर माना गया। अब देखना ये है कि पुष्पा- द रूल बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है। हालांकि, एडवांस बुकिंग के जरिए पुष्पा की बंपर ओपनिंग का अंदेशा पहले ही लग गया है। 

    ये भी पढ़ें- Jaat Teaser: ‘पुष्पा राज’ के साथ थिएटर्स में दहाड़ेगा 'जाट', गदर 2 के बाद Sunny Deol की वापसी