Jaat Teaser: ‘पुष्पा राज’ के साथ थिएटर्स में दहाड़ेगा 'जाट', गदर 2 के बाद Sunny Deol की वापसी
Jaat Teaser Video बीते साल गदर 2 मूवी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) आने वाले समय में फिल्म जाट में नजर आएंगे। अब इस मूवी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2 Release) की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में जाट का टीजर भी रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दिसंबर का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास और बड़ा होना वाला है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही अब बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की तरफ से कल के लिए एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी गई है।
गदर 2 की अपार सफलता के बाद हिंदी सिनेमा के अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी को लेकर एलान किया गया है। सनी ने बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का टीजर (Jaat Teaser) पुष्पा 2 के साथ थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानिए।
कल रिलीज होगा जाट का टीजर
बीते साल निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले सनी देओल आने वाले समय में जाट फिल्म में दिखाई देंगे। इस मूवी के टीजर को लेकर सनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने जाट के टीजर रिलीज को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के मामले में RRR को छोड़ा पीछे
The Grandest teaser launch for #JAAT 🔥
Witness the MASSIVE #JaatTeaser in 12,500+ screens worldwide exclusively with #Pushpa2TheRule
Enjoy the glimpse of the MASS FEAST on BIG screen❤🔥
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial & @peoplemediafcy @RandeepHooda pic.twitter.com/JvFfCunADk
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 4, 2024
एक्टर ने बताया है कि पुष्पा 2 की रिलीज के साथ दुनियाभर की 12 हजार 500 स्क्रीन्स पर जाट फिल्म की पहली झलक टीजर के रूप में दिखाई जाएगी।
इस अनाउंसमेंट के बाद सनी देओल के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही सिनेप्रेमियों के गुरुवार के दिन बड़े पर्दे पर पुष्पा राज के साथ-साथ जाट का दहाड़ भी देखने को मिलेगी। बता दें कि जाट एक मास एक्शन थ्रिलर है, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
इससे पहले 2023 में सनी देओल ने जोरदार कमबैक करते हुए हैरान कर दिया था। 65 वर्षीय अभिनेता की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इसके अलावा ये फिल्म सनी देओल के एक्टिंग करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी भी बनी।
जाट को लेकर फैंस में क्रेज
गदर 2 के बाद ही सनी देओल की जाट का एलान किया गया था। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। सनी के अलावा फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में नजर आएंगे। जबकि सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसी एक्ट्रेसेज भी लीड रोल में मौजूद रहेंगी। हालांकि, जाट की रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं उठा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।