'हमें मांगना पड़ता है...' Pushpa 2 की रिलीज के 10 दिन पहले म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद ने खोली मेकर्स की पोल
Pushpa The Rise साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। वहीं बीते दिनों इसका लेटेस्ट सॉन्ग किसिक भी रिलीज कर दिया गया। इसमें श्रीलीला डांस फ्लोर पर आग लगाती हुई नजर आएंगी। काफी समय से फिल्म के मेकर्स और कम्पोजर देवी श्री के बीच अनबन की खबर थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर पहले ही काफी बज बन चुका है। वहीं इसके ट्रेलर ने मेकर्स के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। वहीं बीते दिनों पुष्पा 2:द रूल के निर्माताओं ने नए गाने किसिक को लॉन्च करने के लिए रविवार को चेन्नई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद के साथ अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और श्रीलीला भी उपस्थित थे। सीक्वल पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कम्पोजर देवी श्री प्रसाद ने कई सारी बातें बोलीं।
देवी श्री प्रसाद ने बताई सच्चाई
दरअसल पिछले काफी समय से इस तरह की खबर आ रही थी कि म्यूजिशियन और मेकर्स के बीच काफी अनबन चल रही है। पहले खबर आई किमाइथ्री मूवी मेकर्स ने Thaman, Ajaneesh Lokanath और Sam CS को 'पुष्पा 2' का बैकग्राउंड म्यूजिक संभालने को कहा। फिर खबर आई कि देवी प्रसाद को अजीत की फिल्म 'गुड बैड अगली' से भी रिप्लेस कर दिया गया है। अब इस इवेंट में इन सभी बातों को कुबूल करते हुए उन्होंने बताया कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: Samantha के 'ऊ अंटावा' चार्म को फीका कर पाएंगी ये साउथ एक्ट्रेस? वीडियो देखकर मचेगी खलबली
काफी समय आ रही थी खटपट की बात
निर्माताओं के साथ अनबन की अफवाहों के बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक देवी श्री प्रसाद ने बताया कि निर्माताओं को प्यार से ज्यादा मेरे बारे में शिकायतें हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में तंज कसा। मेकर्स की शिकायत थी कि देवी अपने काम में बहुत देरी कर रहे हैं जिस वजह से मेकर्स को दूसरे दूसरे कम्पोजर को अप्रोच करना पड़ रहा है।
बातों ही बातों में देवी ने कसा तंज
देवी ने कहा, 'रवि सर, आप मुझे दोष देते रहे, कहते रहे कि मैंने गाना और बैकग्राउंड म्यूजिक समय पर डिलिवर नहीं किया। मैं जानता हूं आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं। अब जहां प्यार होता है वहां शिकायतें भी होती ही हैं। मगर, मुझे लगता है आपको मुझसे प्यार से ज्यादा शिकायते हैं।'
किसिक गाने की लॉन्चिंग के दौरान हुई बात
उन्होंने लोगों का ध्यान इस तरफ भी आकर्षित करवाना चाहा कि ये लड़ाई सिर्फ पुष्पा 2 की नहीं बल्कि इससे पहले की है। देवी ने आगे कहा, 'अब देखिए, मैं आज के इस इवेंट में वेन्यू पर भी 20-25 मिनट पहले ही आया हूं। उन लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अपनी एंट्री का वेट करूं। फिर जब मैंने Kissik गाना सुना तो दौड़ता हुआ आ गया। जैसे ही मैं आया उन लोगों ने मुझसे कहा, गलत समय पर एंट्री ली सर, आप बहुत लेट हो गए। अब मैं क्या करूं बताइए।'
लोग क्रेडिट खा जाते हैं- देवी
इसने तेलुगु सिनेमा जगत में एक बड़ी हलचल पैदा कर दी है क्योंकि ऐसा अक्सर नहीं होता है कि इतने बड़े नाम सार्वजनिक रूप से इस तरह किसी के बारे में बोलें। इवेंट के दौरान फैंस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,'अगर हमें कुछ चाहिए होता है तो हमें मांगना पड़ता है। अगर आप उस चीज को मांगते नहीं तो वो आपको कभी मिलती नहीं। फिर चाहे वो प्रोड्यूसर से पैसे लेना हो या स्क्रीन पर क्रेडिट।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।