Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: Samantha के 'ऊ अंटावा' चार्म को फीका कर पाएंगी ये साउथ एक्ट्रेस? वीडियो देखकर मचेगी खलबली

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:44 PM (IST)

    Pushpa The Rise साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। अब इसके लेटेस्ट सॉन्ग किसिक का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें श्रीलीला डांस फ्लोर पर आग लगाती हुई नजर आएंगी। उनके लुक्स देखकर ही लग रहा है कि गाना बहुत ही धमाकेदार होने वाला है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का नया गाना किसिक का टीजर

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच उनकी फिल्मों को लेकर जो दीवानगी है वो किसी से छुपी नहीं है। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर क्रेजी हुए पड़े हैं। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगा पूरा गाना?

    उन्होंने फिल्म के नए गाने किसिक (Kissik) का टीजर रिलीज किया है। यह गाना अल्लू अर्जन और श्री लीला पर फिल्माया गया है। देखने में ये एक पेपी सॉन्ग लग रहा है जिसमें एनर्जी और म्यूजिक बहुत फास्ट होने वाला है। दोनों की डायनेमिक जोड़ी फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी। फैंस पहले ही उनकी स्क्रीन प्रिजेंस को लेकर एक्साइटेड हैं। पूरा गाना 24 नवंबर को रिलीज होगा। लेकिन इसकी एक झलक ने ही फैंस को रोमांच से भर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa-2: 'इस सीन को नहीं हटाया तो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे', हरियाणा में क्यों शुरू हुआ पुष्पा-2 को लेकर विरोध

    अल्लू अर्जुन ने शेयर किया था पोस्टर

    देवी प्रसाद की ओर से कंपोज किया गया गाना पहले ही चार्टबीट में जगह बनाने के लिए तैयार है। ये पुष्पा फ्रेंचाइजी के पहले गाने ऊं अंटावा की तरह सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगा। डांस टीजर से पहले अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका पोस्टर भी शेयर किया था। इसमें वह नारंगी रंग की शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं, जबकि श्रीलीला उन पर झुकी हुई हैं। उन्होंने सेक्सी डांस आउटफिट भी पहना हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    कैप्शन में अल्लू ने लिखा, 'जंगलीपन से आग लगाने के लिए तैयार रहिए #Pushpa2TheRule का #Kissik गाना 24 नवंबर को शाम 7:02 बजे से दुनिया भर में फ्लैश हो रहा है। 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज होगी।'

    फैंस ने किए कई सारे कमेंट्स

    इस पोस्टर को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर पहुंच चुका है। एक फैन ने लिखा- एक फ्रेम में 2 फायर। दूसरे ने लिखा- बनी अन्ना वाइल्ड फायर सॉन्ग। वहीं कुछ ने इंतजार नहीं कर सकते लिखकर कमेंट किया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट 17 नवंबर को बिहार के पटना में आयोजित किया गया था।

    पहली फिल्म ने किया था अच्छा कलेक्शन

    फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने 350 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसी के साथ ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। रिलीज हुए ट्रेलर और गानों को पहले ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है। वहीं टी-सीरीज ने इसका म्यूजिक दिया है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa Release: खुशखबरी! 13 दिन पहले ही थिएटर्स में दहाड़ेगा 'पुष्पा राज,' मेकर्स ने खेला बड़ा दांव