Pushpa Release: खुशखबरी! 13 दिन पहले ही थिएटर्स में दहाड़ेगा 'पुष्पा राज,' मेकर्स ने खेला बड़ा दांव
Pushpa The Rise साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी हाई कर रखा है। अब फिल्म के मेकर्स की तरफ से एक बड़ा दांव खेला गया है जिसके तहत पुष्पा द रूल (Pushpa 2) की रिलीज से 13 दिन पहले ही पुष्पा राज की झलक सिनेमाघरों में दिखेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्म पुष्पा द रूल (Pushpa The Rule) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसने इस हाइप को दोगुना कर दिया है। अब सिनेप्रेमी को पुष्पा मेकर्स की तरफ एक नई सौगात दे दी गई है और पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज से 13 दिन पहले ही पुष्पा राज की झलक बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
फिल्म निर्माताओं ने इसको लेकर क्या प्लानिंग की है और आखिर ऐसा क्या होने वाला है। मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
2 दिन बाद आएगा पुष्पा राज
दरअसल पुष्पा राज को लेकर फिलहाल जो चर्चा चल रही है। वो साल 2021 में रिलीज होने वाले पुष्पा पार्ट 1 (Pushpa 1) की वजह से है। क्योंकि मेकर्स ने पुष्पा पार्ट 2 की रिलीज से पहले इसके पहले पार्ट को सिनेमाघरों में री-रिलीज (Pushpa Re-Release) करने का प्लान किया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर की गई है।
ये भी पढ़ें- Upcoming Pan India Movies: बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान, आने वाले समय में देखने को मिलेंगे ये सीक्वल-प्रीक्वल
गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पुष्पा द राइज का टीजर रिलीज किया गया है और बताया गया है कि 22 नवंबर यानी शुक्रवार को हिंदी वर्जन में पुष्पा पार्ट को बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद प्रशंसकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई और वे पुष्पा 1 की री-रिलीज का इंतजार करने लगे हैं।
#Pushpa - The Rise (Hindi) Re-Releasing In Cinemas on 22nd Nov 2024@alluarjun @iamRashmika @GTelefilms #PushpaTheRise #AlluArjun #RashmikaMandanna #PushpaReReleaseInCinemas pic.twitter.com/vrdSQCGqKg
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) November 19, 2024
बता दें कि पुष्पा द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई से तहलका मचा दिया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी बेल्ट में 108 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
पुष्पा 2 इस दिन होगी रिलीज
ट्रेलर के सामने आने के बाद निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। फैंस में इस मूवी को लेकर क्रेज काफी हद तक बना हुआ है। गौर करें पुष्पा द रूल की रिलीज डेट की तरफ तो 5 दिसंबर 2024 के ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
ट्रेलर को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की ये मूवी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी और एक बड़ा रिकॉर्ड खड़ा कर देगी। हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।