Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 फेम फहाद फासिल ने अल्लू अर्जुन को छोड़ इस एक्टर को बताया भारत का No.1 हीरो, नाम सुन नहीं होगा यकीन!

    Updated: Tue, 07 May 2024 04:01 PM (IST)

    पुष्पा द रुल दस्तक देने लगी है। रिलीज के पहले ही फिल्म का टीजर और गाने छाए हुए हैं। दर्शक पुष्पा द रुल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की दुश्मनी भी पर्दे पर देखने को मिलेगी। हालांकि पुष्पा द रुल का ये पॉपुलर विलेन खुद को कोई बड़ा स्टार नहीं समझते।

    Hero Image
    फहाद फासिल ने अल्लू अर्जुन को छोड़ इस एक्टर को बताया भारत का No.1 हीरो, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म के विलेन फहाद फासिल भी एक बड़ी हाइलाइट हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर बात की। इसके साथ ही फहाद फासिल ने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को देश का बेस्ट एक्टर बताया है, लेकिन पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फहाद फासिल ने अपने हालिया इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो खुद कोई बड़ा स्टार नहीं मानते हैं। वो बस अपना काम करने पर फोकस करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2: झुमका, घुंघरू, चूड़ियां और नीली पट्टू साड़ी..., क्या है अल्लू अर्जुन के 'मातंगी' अवतार की खासियत ?

    कौन है फहदा फासिल की पसंद ?

    पुष्पा द रूल में फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। जिसकी झलक पुष्पा द राइज में देखने को मिली थी। फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में फहाद फासिल ने खुद को पैन इंडिया स्टार कहे जाने पर रिएक्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स की तारीफ भी की, जिन्हें खुद से बेहतर बताया। वहीं, रणबीर कपूर को भारत का बेस्ट एक्टर कहा।

    बतौर एक्टर कैसे हैं फहाद ?

    फहाद फासिल ने इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों के प्रभाव और एक अभिनेता के तौर पर अपनी इमेज को लेकर कहा, "मुझे कुछ भी छिपाना नहीं है, मुझे ईमानदार रहना है। मैं यहां अपना काम कर रहा हूं। किसी भी चीज का अनादर नहीं। मुझे नहीं लगता कि लोग मुझसे, पुष्पा से जादू की उम्मीद करते हैं। ये बस प्योर कोलैबोरेशन है, सुकु (सुकुमार) सर से प्यार करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn नहीं दोहराएंगे 'मैदान' वाली गलती, Pushpa 2 के साथ क्लैश के बीच बदलेगी Singham Again की रिलीज डेट?

    इन्हें बताया शानदार एक्टर

    खुद को स्टार का लेबल मिलने पर एक्टर ने आगे कहा, "ये बात मुझे समझ नहीं आती, क्योंकि मैं और मेरे कई सारे दोस्त सोचते और मानते हैं कि विक्की कौशल इस दशक की बड़ी खोज हैं। राजकुमार राव भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। रणबीर कपूर देश के बेस्ट एक्टर हैं। इसलिए, मुझे नहीं पता कि वे मुझमें क्या देखते हैं।"