Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी भी नहीं छोड़ी! Pushpa 2 एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने की पल्लू पर ये कारीगरी

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 05:54 PM (IST)

    नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) तीन साल बाद एक बार फिर से श्रीवल्ली बनकर फैंस का दिल जीतने आ रही हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सेकंड पार्ट पुष्पा द रूल (Pushpa 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच ही एक्ट्रेस की साड़ी पर लिखा ये शब्द लोगों का ध्यान खींच रहा है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साड़ी पर लिखवाया ये वर्ड/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना के लिए साल 2023 का अंत बेहद ही शानदार था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। 2023 के बाद अब उम्मीद यही है कि साल 2024 भी खत्म होते-होते एक्ट्रेस को बॉक्स ऑफिस पर मालामाल कर देगा। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-2' एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मिका मंदाना बॉक्स ऑफिस की क्वीन तो हैं ही, लेकिन इसी के साथ सबकी चहेती 'श्रीवल्ली' का फैशन गेम भी हमेशा ऑन प्वाइंट रहता है। वेस्टर्न हो या इंडियन एक्ट्रेस हर लुक में कहर ढहाती हैं। अब हाल ही में रश्मिका के नए लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी साड़ी पर गढ़ा हुआ एक वर्ड फैंस को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। 

    रश्मिका मंदाना ने अपनी साड़ी पर लिखवाया खास वर्ड 

    अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस नेवी ब्लू रंग की बेहद ही खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ शिमरी नीले रंग का ब्लाउज पहना हुआ है, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के मामले में RRR को छोड़ा पीछे

    हालांकि, ये कोई आम साड़ी नहीं है, क्योंकि इस पर उनके ऑनस्क्रीन किरदार का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने अपनी साड़ी के पल्लू में बड़े-बड़े अक्षरों में खास तौर सिल्वर कलर से 'पुष्पा श्रीवल्ली' गुदवाया हुआ है।

    Photo Credit- Instagram 

    पहली फोटो में जहां एक्ट्रेस अपनी साड़ी के पल्लू को फ्लॉन्ट कर रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने अपने हाथ से 'पुष्पा 2' का स्टाइल बनाया हुआ है। तीसरी फोटो में एक्ट्रेस पाउट करती दिखाई दे रही हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, "मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पुष्पा 2 दो दिनों में रिलीज हो रही है। मैं कैमरा के लिए कुछ हैप्पी पोज कर रही हूं"। 

    Photo Credit- Instagram

    'श्रीवल्ली' के लुक ने किया फैंस को घायल 

    रश्मिका मंदाना का ये एथनिक लुक देखकर फैंस और भी बेसब्र हो गए हैं। वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तुम बेहद ही प्यारी लग रही हो, कोई भी आपको नेशनल क्रश की खिताब से रिप्लेस नहीं कर सकता"। 

    Photo Credit- Instagram

    दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "बस आपको देखकर विजय देवरकोंडा सर की याद आ जाती है"।एक और यूजर ने लिखा, "अपनी श्रीवल्ली को दोबारा पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा है"। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Advance Booking: 'पुष्पा 2' का क्रेज लेवल होता जा रहा हाई, 48 घंटों में बंपर कमाई, जानें आंकड़े