Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जोया भाभी' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगा Pushpa 2 का ये एक्टर, इम्तियाज अली होंगे फिल्म के डायरेक्टर

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:54 PM (IST)

    मलयालम अभिनेता फहाद फासिल (Fahadh Faasil) ने पुष्पा में भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया था। इस कैरेक्टर से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। अब एक्टर के हाथ एक बॉलीवुड फिल्म लग गई है। खबर आ रही है कि वो इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। ये फिल्म उनका बॉलीवुड डेब्यू होगी।

    Hero Image
    तृप्ति डिमरी के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे फहद

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पुष्पा 2 स्टार फहाद फासिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए फहाद फासिल को अप्रोच किया है। इस फिल्म में उनके साथ एनिमल स्टारर जोया भाभी नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, पीपिंग मून की खबर के मुताबिक इम्तियाज अली न केवल फिल्म का निर्देशन करेंगे बल्कि निर्माता भी होंगे। फिल्म में तृप्ति डिमरी फहाद की हीरोइन होंगी।

    जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगे फहाद

    रिपोर्ट के अनुसार,"फहाद फासिल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे और वह इम्तियाज अली के साथ हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो उनके पसंदीदा बॉलीवुड निर्देशकों में से एक हैं।"

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2: Fahadh Fasil के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने शेयर किया उनका पहला लुक, भंवर सिंह ने उड़ाई लोगों की नींद

    अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

    काफी समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही थी अब इसे कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर फाइनल कर दिया गया है। अब इस फिल्म में तृप्ति के साथ उनकी पेयरिंग ने और एक्साइटमेंट जोड़ दी है। इम्तियाज को एक अलग तरह की लव स्टोरीज निकालने के लिए वैसे भी जाना जाता है।

    इम्तियाज के साथ पहली बार काम करेंगे फहाद

    स्क्रिप्ट को अभी फाइनल टच दिया जा रहा है। प्रोडक्शन का काम अगले साल के फर्स्ट हाफ में शुरू हो जाएगा। इम्तियाज अली अपने बैनर विंडो सीट फिल्म्स के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। जबकि यह फिल्म इम्तियाज के साथ फहाद का पहला कोलेबोरेशन होगा। इसी के साथ वो बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। जबकि तृप्ति इससे पहले लैला मजनू में उनके साथ काम कर चुकी हैं। इम्तियाज ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी।

    अल्लू अर्जुन ने की थी फहाद की तारीफ

    वहीं फहाद फासिल बहुत जल्द ही पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगे। कोच्चि में पुष्पा 2: द रूल के प्री-रिलीज इवेंट में, अल्लू अर्जुन ने अपने को-स्टार्स की तारीफ की। विशेष रूप से फहाद फासिल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी सभी फिल्मों में पहली बार, मैंने सबसे अच्छे मलयालम अभिनेताओं में से एक हमारे फाफा (फहद फासिल) के साथ काम किया है। पुष्पा 2 आने वाले 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: क्लैश नहीं, यह है पुष्पा 2 की रिलीज टलने का कारण, अब अल्लू-अर्जुन के 'लकी' महीने में आएगी फिल्म?