Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun: रियल लाइफ 'श्रीवल्ली' पर अल्लू अर्जुन ने जमकर लुटाया प्यार, वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन फोटो

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 01:41 PM (IST)

    Allu Arjun Wedding Anniversary साउथ सिनेमा के पुष्पा (Pushpa 2) यानी अल्लू अर्जुन हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। आज अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी की 13वां वेडिंग एनिवर्सरी है और इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अनसीन फोटो शेयर किया है।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन की वेडिंग एनिवर्सरी आज (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun-Sneha Reddy Wedding Anniversary: अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी फिल्में देखना फैंस को काफी पसंद आता है। पुष्पा (Pushpa) मूवी के जरिए उन्होंने प्रशंसकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उनके चाहने वाले काफी क्रेजी रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आज अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी की शादी की सालगिरह है। 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने वाइफ पर जमकर प्यार लुटाते है, अनसीन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    अल्लू अर्जुन की वेडिंग एनिवर्सरी आज

    शादी की सालगिरह के खास अवसर पर अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी और वाइफ स्नेहा रेड्डी के साथ कुछ शानदार तस्वीरों को शामिल रखा है। इनमें से एक फोटो इनकी शादी के दिन की है, जब अभिनेता अपनी पत्नी को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं और एक अन्य में ये ब्यूटीफुल कपल एक साथ दिख रहा है।

    इन तस्वीरों के साथ अल्लू ने लिखा है- सालगिरह मुबारक हो प्यारी, अब 13 साल पूरे हो गए हैं, आपकी कंपनी की वजह से मेरी काफी तरक्की हुई है। आपकी शांति मुझे ऊर्जा प्रदान करती है, जो समय के अंत तक या उसके बाद तक रहे।

    इस तरह से जीवन के इस दिन को याद को करते हुए अल्लू अर्जुन ने अपनी लेडी लव स्नेहा यानी रियल लाइफ श्रीवल्ली पर प्यार बरसाया है। बता दें कि साल 2011 में अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने शादी रचाई थी। 

    पुष्पा 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार

    अल्लू अर्जुन को बड़े पर्दे पर वापसी करता हुए देखने के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कुछ समय बाद एक्टर पुष्पा अवतार में नजर आएंगे।  उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 इस साल 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। 

    ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने दिया Pushpa 2 को लेकर बड़ा अपडेट, श्रीवल्ली के किरदार पर कही ये बात