Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Floods: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई पंजाब इंडस्ट्री, दिलजीत से लेकर एमी तक ने किया मदद का एलान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:06 AM (IST)

    इस वक्त पंजाब बाढ़ की वजह से परिवारों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पंजाबी सिनेमा में दिलजीत दोसांझ से लेकर एमी विर्क तक बड़े-बड़े सितारों ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। एमी विर्क ने जहां 200 परिवारों की मदद की तो वहीं दिलजीत दोसांझ ने भी कई गांवों की जिम्मेदारी उठाई।

    Hero Image
    पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए ये एक्टर्स/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के कई इलाके भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सतलुज, व्यास और रावी नदियों के साथ-साथ भारी बारिश के कारण वहां पर काफी पानी भर गया है, जिसकी वजह से कई वहां पर रहने वाले कई परिवारों का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त की शुरुआत से लेकर अब तक बाढ़ आपदा में पंजाब के तरकीबन बारह जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए और 29 लोगों अब तक मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाढ़ से 2 लाख 56 हजार के आसपास लोग प्रभावित हुए हैं। पंजाब की इस स्थिति को देखते हुए अब दिलजीत दोसांझ से लेकर एमी विर्क तक बड़े-बड़े सितारों ने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद की जिम्मेदारी ली है।

    दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव को लिया गोद

    बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए दिलजीत दोसांझ ने एनजीओ और लोकल ऑथोरिटी के साथ मिलकर टोटल गुरुदासपुर और अमृतसर के 10 गांव को एडॉप्ट किया है। उनकी टीम ने ये बताया कि वह पीड़ितों की मदद की तुरंत मदद के लिए उन तक खाना-पानी और मेडिकल से जुड़ी चीजें पहुंचा रहे हैं। साथ में मिलकर वह दोबारा पंजाब को बिल्ड करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भी हीरो बने राज कुंद्रा, फिल्म 'मेहर' की पहले दिन की कमाई करेंगे दान

    Photo Credit- Instagram

    पंजाबी एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कौन से 10 गांव की मदद का जिम्मा उठाया है, उसकी पूरी डिटेल्स हैं। दिलजीत दोसांझ के अलावा एमी विर्क ने भी मदद का एलान करते हुए एक स्टेटमेंट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "बाढ़ की वजह से पंजाब को जो नुकसान हुआ है, उससे हमारा दिल रो रहा है। अपने लोगों को छत के बिना देखकर मेरा दिल टूट गया है"।

    200 घरों की एमी विर्क करेंगे मदद

    एमी विर्क ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "हम उन 200 घरों की मदद का एलान करते हैं, जिन्होंने अपना सबकुछ खो दिया। ये हमारा एक छोटा सा कदम है, ताकि उन्हें वह कम्फर्ट और स्थिरता प्रदान कर सकें। ये सिर्फ एक घर की बात नहीं है, ये एक उम्मीद, सम्मान और दोबारा सबकुछ शुरू करने की शक्ति देने की बात है। हम सबको साथ में आकर जिन्हें जरुरत है उनकी मदद करनी चाहिए"।

    Photo Credit- Instagram

    बागी 4 (Baaghi 4) एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने लिखा, "इस मुश्किल घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है, जो पंजाब बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जो भी फोटोज और स्टोरी सामने आ रही है, वह दिल तोड़ने वाली है, लेकिन जो चीज मुझे हमेशा उम्मीद देती है, वह है पंजाब के लोगों की एकता और यूनिटी, जो हमेशा दिखी है। मैं अपनी तरफ से उन ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट कर रही हूं, जो लोगों को बचाने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं और मैं लोगों से विनम्र निवेदन करूंगी कि वह भी मदद करें। हर छोटा या बड़ा कंट्रीब्यूशन लोगों की जिंदगी में मदद करेगा। इस मुश्किल घड़ी में साथ आए और पंजाब के साथ खड़े हों"।

    Photo Credit- Instagram

    इन सितारों ने भी की मदद

    दिलजीत-एमी और सोनम के अलावा सिंगर गुरु रंधावा ने भी बाढ़ से पीड़ित परिवारों के लिए राशन पानी का इंतजाम किया, वहीं गिप्पी ग्रेवाल से लेकर करण औजला, रंजित बावा, इंद्रजीत निक्कू, सुनंदा शर्मा जैसे सितारे भी पंजाब के साथ इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आए।

    यह भी पढ़ें- 'हर संभव मदद करूंगा,' पंजाब बाढ़ पीड़ितों के दुख के साथी बने Sanjay Dutt, सोशल मीडिया पर किया एलान

    comedy show banner