पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भी हीरो बने राज कुंद्रा, फिल्म 'मेहर' की पहले दिन की कमाई करेंगे दान
पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद जसबीर जस्सी सतिंदर सरताज जैसे कई पंजाबी गायक और कलाकार पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। वे वित्तीय सहायता राहत सामग्री और शारीरिक श्रम से प्रभावित क्षेत्रों में मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मदद का वादा किया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। इक कुड़ी गुजरात दी गाने से प्रसिद्ध हुए पंजाबी के गायक जसबीर जस्सी पिछले एक सप्ताह से गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। वह वित्तीय तौर पर भी मदद कर रहे हैं और काम करके भी।
इसी तरह सूफी गायक सतिंदर सरताज की फाउंडेशन भी फाजिल्का जैसे सीमावर्ती जिले में आई हुई बाढ़ में जुटे हुए हैं। साथ ही वह दूसरे लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वे बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद करें। रेशम अनमोल खालसा एड टीम के साथ लगी हुई है।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी कल अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर पंजाब की पीड़ा को समझने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा,"पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है। प्रभावित सभी लोगों के लिए मैं शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं।
मैं हर संभव मदद करूंगा। बाबाजी पंजाब में सभी का भला करें और उनकी रक्षा करें। गिप्पी ग्रेवाल ने मवेशियों के लिए ट्रक भरकर साइलेज भेजा है जबकि गायक बब्बू मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कनाडा के विन्निपेग में अपने शो से होने वाली आय राहत कार्यों में दान करेंगे।
रविवार को, रंजीत बावा ने घोषणा की कि वह कनाडा दौरे के अपने पहले शो से होने वाली आय दान करेंगे। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी अपनी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन की कमाई को बाढ़ पीड़ितों के लिए देने की घोषणा की है।
इसी तरह और भी कई गायक जिनमें इन्द्रजीत सिंह निक्कू और अन्य शामिल हैं ने भी अपने अपने तरीके से बाढ़ प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है। यह मरहम देखकर अच्छा लगता है लेकिन साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बयान इसी बाढ़ के संदर्भ में कांटों की तरह भी चुभ रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को बाढ़ के लिए दोषी ठहराने में लगी हुई हैं।
जहां आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा नेताओं को कह रहे हैं कि वे आरोप लगाने की बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब को राहत पैकेज देने की बात करें। वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह हुड्डा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि पिछले कई दिनों से पंजाब बाढ़ को झेल रहा है जिसने एक हजार से ज्यादा गांव को अपने चपेट में लिया हुआ है।
लेकिन केंद्र सरकार का रवैया ऐसा है कि जैसे पंजाब का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इसी तरह भगवंत मान सरकार ने पंजाब को अपने भरोसे छेाड़ रखा है। लेकिन पंजाब के लोगों की सेवा भाव ही लोगों के लिए आस की एक किरण नजर आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।