Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Project K First Look: 21 तारीख को सबके सामने आएगी 'प्रोजेक्ट के' से पूरी कास्ट की झलक, बढ़ी फैंस की बेसब्री

    Project K First Look प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जल्द ही प्रोजेक्ट के में नजर आएगी। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण के बाद मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से एक और नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि आखिर पूरी कास्ट का लुक कब सामने आएगा।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 19 Jul 2023 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    Project K First Look amitabh bachchan kamal haasan and prabhas in america for show their film glimps to fans/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Project K First Look: 'आदिपुरुष' के बाद अब जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाले हैं। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म में तेलुगु स्टार प्रभास और बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन मंगलवार को 'प्रोजेक्ट के' से दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था। अब हाल ही में मेकर्स फैंस की बेसब्री को बढ़ाते हुए नजर आए। उन्होंने हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया, जिसे शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि फिल्म से पूरी कास्ट का फर्स्ट लुक कब सामने आ रहा है।  

    21 तारीख को इतने बजे सामने होगी प्रोजेक्ट के की टीम 

    फिल्म 'प्रोजेक्ट के' साई-फाई फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। दीपिका के लुक के बाद अब वैजयंती मूवीज ने हाल ही में एक और नया पोस्टर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

    इस पोस्टर में शेयर करते हुए मेकर्स ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे हीरो का उदय 01:23:45:67 मिनट पर होगा । प्रोजेक्ट के से रिबेल स्टार प्रभास के फर्स्ट लुक के देखने के लिए तैयार हो जाइए"। प्रभास का पोस्टर तो फैंस के सामने आ चुका है, लेकिन अब 21 तारीख को पूरी टीम को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्र हो उठे हैं। 

    दीपिका के फर्स्ट लुक पर फैंस ने निराशा व्यक्त की थी

    आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण का फिल्म से पहले पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी फायरसी था। हालांकि, इस पोस्टर पर फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए फैंस ने मेकर्स को ये चेतावनी दी थी कि वह प्रभास का पूरा लुक आउट करें।

    दरअसल दीपिका पादुकोण का जो लुक सामने आया था, उसमें केवल उनका चेहरा दिख रहा था। इस वजह से फैंस उसे पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड फोटो बता रहे थे। फिलहाल प्रोजेक्ट के की पूरी टीम अमेरिका में हैं, जहां वो 20 जुलाई को अपनी फिल्म का पहला लुक ऑडियंस के सामने रिवील करने वाले हैं।