'मैंने नहीं कहा था,' रजनीकांत ने शेयर किया था L2: Empuraan का ट्रेलर, अब पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताई सच्चाई
L2 Empuraan Trailer साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) फिल्म एल 2 एम्पुरान लेकर आ रहे हैं। इस मूवी को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हाल ही में एल 2 एम्पुरान का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। तमिल भाषा में इसे सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने शेयर किया। अब इसके पीछे की सच्चाई खुद पृथ्वीराज ने बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नेगेटिव किरदार अदा करके सुर्खियां बटोरने वाले साउथ सिनेमा के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) जल्द ही फिल्म एल 2: एम्पुरान (L2 Empuraan) में नजर आने वाले हैं। 2019 में आई मलयालम एक्शन थ्रिलर लुसिफर का ये सीक्वल है, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है।
हाल ही में सभी भाषाओं में एल 2: एम्पुरान का ट्रेलर (L2 Empuraan Trailer) रिलीज किया गया है। तमिल में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने इसे सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है। इसको लेकर अब पृथ्वीराज ने कहा कि उन्होंने रजनीकांत से ऐसा करने को नहीं कहा था। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
रजनीकांत ने क्यों शेयर किया था एल 2: एम्पुरान का ट्रेलर
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों एल 2: एम्पुरान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने न्यूज18 शोशा को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे से अलग-अलग भाषाओं में दिग्गज हस्तियों के जरिए फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने को लेकर पूछा गया। जिस पर उन्होंने बताया-
ये भी पढ़ें- साउथ सिनेमा की ये अपकमिंग मूवीज मचाएंगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दमदार एक्शन से लेकर मजेदार ड्रामा होगा शामिल!
मैंने रजनी सर से इसे ट्वीट करने को नहीं कहा था। मैं जब चेन्नई में उनके घर गया और फिल्म का ट्रेलर दिखाया। उनको वह पसंद आया। इसके बाद मैं वापस चला आया।
फोटो क्रेडिट- एक्स
कुछ देर बाद मेरे पास सौंदर्य (रजनीकांत की बेटी) का कॉल आता है और वह कहती हैं कि अप्पा इसे एक्स पर शेयर करना चाहते हैं, क्या आप ट्रेलर का लिंक शेयर कर सकते हैं। ऐसे में भला मैं उनको कैसे मना कर सकता था। मैं उनका आभारी हूं।
रजनीकांत के अलावा पृथ्वीराज ने बाहुबली फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली का भी अभिनंदन किया, जिन्होंने तेलुगु में फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया। बता दें कि एल 2: एम्पुरान साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड मूवीज में शुमार है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है। पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा दिग्गज अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) अपने स्वैग से सिनेप्रेमियों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी एल 2: एम्पुरान
मलयालम सिनेमा की लेटेस्ट पेशकश के तौर पर एल 2: एम्पुरान (L2 Empuraan Release Date) की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 27 मार्च को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मालूम हो कि एडवांस बुकिंग के मामले में अब तक एल 2: एम्पुरान वर्ल्डवाइड 50 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।