Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के पीएम मोदी भी हैं कायल, ट्विट्टर पर एक दूसरे से कर रहे हैं ऐसी बातें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 10:31 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई में सिनेमा संग्रहालय का उद्घाटन किया था और इस मौके पर फिल्म जगत के कलाकार मौजूद थे।

    Hero Image
    कपिल शर्मा के सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के पीएम मोदी भी हैं कायल, ट्विट्टर पर एक दूसरे से कर रहे हैं ऐसी बातें

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. मुंबई में हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिल्म संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के कई कलाकारों से मुलाकात की. इसी क्रम में कपिल शर्मा ने नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और इस बात की ख़ुशी वह ट्विटर पर जाहिर करते हुए भी नजर आये.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मजेदार बात यह है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ़ की. ऐसे में नरेंद्र मोदी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कपिल शर्मा के ट्विटर के जवाब में लिखा है कि अगर कपिल शर्मा ने आपके सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ़ की है तो हर इंसान यह सुन कर खुश ही होगा. मैं भी अपवाद नहीं हूं. आपकी इज्जत अफजाई का शुक्रिया.

    बता दें कि कपिल ही नहीं नरेंद्र मोदी उन सभी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जिन्होंने उनसे हुई मुलाकात के बारे में ट्विटर पर अपने अनुभव शेयर किये हैं. इसी क्रम में उन्होंने कार्तिक आर्यन, इम्तियाज़ अली और करन जौहर की बैक्फी के ट्विट के जवाब में लिखा है कि आप लूजर्स ने रॉकस्टार हैं. इस बात से जाहिर सी बात है कि कार्तिक समेत सभी खुश होंगे.

    आपको बता दें कि कपिल के अलावा टीवी इंडस्ट्री से दिलीप जोशी ने भी उनसे मुलाकात की. मोदी ने अपने भाषण में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उरी फिल्म के संवाद हाउ इज द जोश के भी नारे लगाए. कार्यक्रम में शामिल लोगों में आमिर खान, करण जौहर, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी दिग्गज हस्तियाँ मौजूद थी.

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा इन सितारों का भ्रम, कहा कुछ ऐसा कि अब...

    यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी से श्रीसंत बाहर, उससे पहले ख़ूब किया हंगामा