Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pretty Little Baby Song: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा 63 साल पुराना प्रिटी लिटल सॉन्ग, अपना ही गाना भूल गई सिंगर

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:23 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। सेलिब्रिटीज हो या फिर इन्फ्लुएंसर्स वे इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने का नाम प्रिटी लिटल बेबी (Pretty Little Baby) है। चलिए आपको बताते हैं कि इस गाने को अपनी आवाज देने वालीं वो सिंगर कौन हैं।

    Hero Image
    इस सिंगर ने गाया था 63 साल पुराना प्रिटी लिटल बेबी सॉन्ग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Old Song Pretty Little Baby: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई मूवी सीन या फिर सेलिब्रिटीज के लुक धड़ल्ले से वायरल हो जातेहैं और लोग उसे रीक्रिएट करने लगते हैं। रील्स के जमाने में पुराने गानों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। कई ऐसे पुराने गाने हैं जो सालों बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है जो 63 साल पुराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गाना प्रिटी लिटल बेबी (Pretty Little Baby Song) जो साल 1962 में बनाया गया था। 63 साल पुराना गाना आज सेलिब्रिटीज का फेवरेट सॉन्ग बना हुआ है। अवनीत कौर (Avneet Kaur) से लेकर आयशा खान (Ayesha Khan) तक कई सेलेब्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिटी लिटल बेबी पर रील्स बना रहे हैं। शायद ही आपको मालूम हो कि इस गाने को किस सिंगर ने गाया है। टिकटॉक पर लोग सबसे ज्यादा इस गाने पर रील्स बना रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)

    इस सिंगर ने गाया है प्रिटी लिटल बेबी

    जिस सिगर ने प्रिटी लिटल बेबी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है, वो 50 और 60 दशक की टॉप सिंगर हुआ करती थीं। आज 87 साल की उम्र में भले ही उस अदाकारा ने गायिकी छोड़ दी है, लेकिन 63 साल पुराने गाने का फिर से क्रेज बढ़ने के बाद वह चर्चा में आ गई हैं। यह हॉलीवुड सिंगर हैं कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) जिनका असली नाम कॉन्सेटा रोजा मारिया फ्रैंकोनेरो है। 

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के एग्जिट पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह बहुत सीरियस मामला'

    Connie Francis

    Photo Credit - Instagram

    कोनी फ्रांसिस ने रचा इतिहास

    कोनी फ्रांसिस पहली महिला थीं जो बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर 1 पर पहुंची थीं। 1960 में एवरीबडीज समबडीज फूल चार्ट में टॉप पर था। उन्होंने 30s में अपना करियर शुरू किया था और 9 दशक तक अपने गानों से धमाल मचा दिया। 2018 में कोनी ने म्यूजिक करियर से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने लॉन्ग करियर में दुनियाभर में 200 मिलियन रिकॉर्ड्स बेचे थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Day Taught Me (@day.taught.me)

    अपना गाना ही भूल गई सिंगर

    आपको जानकर हैरानी होगी कि आज जो गाना हर किसी की जुबान पर है, उसे गाने वाली सिंगर ही भूल गईं। हाल ही में, कोनी ने पीपल को दिए इंटरव्यू में बताया, "सच बताऊं तो मुझे गाना याद भी नहीं था। मुझे याद रखने के लिए इसे सुनना पड़ा। यह सोचना वाकई बहुत बढ़िया है कि 63 साल पहले मैंने जो गाना रिकॉर्ड किया था, वह लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है। यह एक अद्भुत एहसास है।"

    यह भी पढ़ें- 5 Most Underrated Movies OTT: अवॉर्ड डिजर्व करती हैं ये 5 शानदार परफॉर्मेंस, OTT पर देखते ही बोलेंगे- वाह