Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 ब्लॉकबस्टर देने वाले इस सुपरस्टार ने एक ही हीरोइन संग कीं 130 फिल्में, 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:54 PM (IST)

    क्या आप एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जानते हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा में काम करते हुए चार बार गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई। वह पहले ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने 720 फिल्मों में सिर्फ लीड हीरो बनकर काम किया और इनमें से आधी से ज्यादा तो हिट साबित हुईं।

    Hero Image
    एक ही हीरोइन संग 130 फिल्में करने वाला एक्टर। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टारडम क्या होता है, इसका असली मजा तो 50 के दशक में एक सुपरस्टार ने लिया था। सिनेमा को गोल्डन एरा में ले जाने वाले इस सुपरस्टार के आगे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का स्टारडम भी फीका पड़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि एवरग्रीन हीरो कहलाए जाने वाले अभिनेता प्रेम नजीर (Prem Nazir) थे। भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्रेरित किए जाने वाले अभिनेताओं में शुमार प्रेम नजीर का असली नाम अब्दुल खादर (Abdul Khader) था।

    थिएटर आर्टिस्ट थे प्रेम नजीर

    6 अप्रैल 1926 को जन्मे प्रेम नजीर के अंदर बचपन से ही अभिनय का कीड़ा था। जब वह कॉलेज में गए तो उन्हों थिएटर ज्वॉइन कर लिया और नाटक भी किए। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर आने की ओर अपना कदम आगे बढ़ाया। साल 1952 में उनकी पहली फिल्म मरूमकल आई और यहीं से अभिनेता मलयालम सिनेमा में छा गए। इस फिल्म में अभिनेता का असली नाम अब्दुल खादर के रूप में क्रेडिट था।

    prem nazir

    Photo Credit - Instagram

    इसके बाद प्रेम नजीर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी 400 फिल्में हिट साबित हुई थीं, जबकि ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नंबर 50 हैं। प्रेम ने बड़े पर्दे पर ज्यादातर रोमांटिक किरदार ही निभाए हैं। उन्हें एवरग्रीन हीरो कहा जाता था।

    यह भी पढ़ें- हीरोइनों के गिरने से हिट होतीं इस डायरेक्टर की फिल्में, Kajol और Preity Zinta से जुड़ा अंधविश्वास जानते हैं!

    प्रेम नजीर के पास चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

    प्रेम नजीर पहले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने चार गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

    • शीला के साथ 130 फिल्में करने का रिकॉर्ड बनाया।
    • प्रेम नजीर ने 720 फिल्मों में लीड हीरो का किरदार निभाने का बनाया रिकॉर्ड।
    • प्रेम नजीर ने अपने करियर में 80 हीरोइनों के साथ काम किया।
    • प्रेम नजीर की एक ही साल में 30 फिल्में बतौर लीड हीरो रिलीज हुई थीं।

    प्रेम नजीर की फेमस फिल्में

    • मुरप्पेन्नु
    • उद्योगस्थ
    • इरुत्तिन्ते अथमवु
    • कल्लिचेलम्मा
    • विरुन्नुकारी
    • नाधि
    • सी.आई.डी. नज़ीर
    • अनुभवंगल पालीचाकल
    • टैक्सी कार
    • अजहकुल्ला सलीना
    • नेल्लू
    • अरियाप्पेधा रहस्यम
    • विदा परायुम मुनपे
    • पदयोत्तम
    • ध्वनि

    प्रेम नजीर को सिनेमा में शानदार योगदान देने के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वह तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण और चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री अपने नाम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'दोबारा सोच लीजिए' Hera Pheri 3 में वापसी के सवाल पर Paresh Rawal का जवाब, कहा- 'तीन हीरो हैं'