Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा इंतजार कर...' Prateik Babbar ने Smita Patil के प्रति जाहिर किया अपना प्यार, बोले- हमारी डील हुई थी

    Updated: Sat, 24 May 2025 07:13 PM (IST)

    अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को हाल ही में सलमान खान की मूवी सिकंदर में देखा गया था। एक्टर ने फिल्म में खलनायक का रोल निभाया था। वहीं बीते दिनों एक्टर अपनी दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा में रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी मां स्मिता पाटिल और उनके साथ हुई एक डील को लेकर बात की।

    Hero Image
    प्रतीक बब्बर और स्मिता पाटिल साथ में (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता प्रतीक स्मिता पाटिल उर्फ ​​प्रतीक बब्बर बीते दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थे। प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली थी। हालांकि इसके अलावा एक दूसरी चीज जिसको लेकर वो चर्चा में थे वो था अपनी शादी में पिता राज बब्बर और परिवार को ना बुलाने के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक

    अब एक्टर आध्यात्म और स्पिरिचुअलिटी की ओर बढ़ चुके हैं। उनका अपनी मां से खास लगाव था। प्रतीक का कहना है कि वो अपने जीवन के अंत के बाद अपनी मां और दादा-दादी के साथ फिर से मिलना चाहते हैं। प्रतीक जब बहुत छोटे थे तब उनकी मां का निधन हो गया था।

    यह भी पढ़ें: लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं स्मिता पाटिल, अमिताभ बच्चन को क्यों होती थी दिक्कत?

    प्रतीक बब्बर स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। वरिंदर चावला के YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए एक इंटरव्यू में, प्रतीक ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इसे फिर कभी नहीं जीना चाहते हैं।

    मेरी मां ने मुझे छोड़ दिया - प्रतीक

    प्रतीक बब्बर ने कहा, "ठीक है, मैंने यह जीवन और यह लड़ाई चुनी है। मैंने एक ऐसी मां को चुना जो मुझे छोड़ देगी, और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं ये कठिनाइयां चाहता था। मैं उन कठिनाइयों को इसलिए चाहता था क्योंकि मैंने कई जन्मों में गलतियां की हैं।"

    मां के साथ पार्टी करना है - प्रतीक

    उन्होंने आगे कहा, "यह वह जीवन हो सकता है जिसके लिए मैंने अपनी मां को चुना है। यहां आने से पहले, हमने एक सौदा किया था कि हम इस जीवन को एक साथ जीएंगे, लेकिन सौदा यह था कि 'नहीं, तुम मरो, मैं सफर करूंगा। मैं इन कठिनाइयों से केवल इसलिए जूझ रहा हूं क्योंकि मैं यहां फिर से वापस नहीं आना चाहता। हम ऐसा दोबारा नहीं करना चाहते, इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस जीवनकाल में अपने कर्मा साफ कर रहा हूं।" प्रतीक ने कहा कि अपने अगले जन्म में, मैं बस अपनी मां और दादा-दादी के साथ पार्टी करना चाहता हूं। मुझे पता है कि मेरी मां और मेरे दादा-दादी इस जीवन के अंत में मेरा इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ‘कौन मां, कौन बाप?’ Prateik Smita Patil ने जन्म के बाद कस्टडी की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी