Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं स्मिता पाटिल, अमिताभ बच्चन को क्यों होती थी दिक्कत?

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:35 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक स्मिता पाटिल (Smita Patil) कभी जमीन पर बैठकर खाना खाया करती थीं जिसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैरान रह गए थे। हाल ही में स्मिता के बेटे प्रतीक स्मिता पाटिल ने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    स्मिता पाटिल के जमीन पर बैठकर खाने पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पैरलल सिनेमा की सुपरस्टार रहीं स्मिता पाटिल ने कमर्शियल सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नमक हलाल से डेब्यू किया। इसके बाद दोनों ने फिल्म शक्ति में काम किया।

    अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल की ऑन-स्क्रीन जोड़ी जितनी जमती थी, रियल लाइफ में भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। मगर एक रोज स्मिता के चलते अमिताभ बच्चन को इस बात का डर सताने लगा कि कहीं उनकी वजह से वह लोगों के सामने बुरे न बन जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, स्मिता पाटिल फिल्म के सेट पर लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया करती थीं जो बिग बी को पसंद नहीं आता था। हाल ही में, अभिनेत्री के बेटे प्रतीक स्मिता पाटिल (प्रतीक बब्बर) ने अपनी मां से जुड़ा पुराना किस्सा शेयर किया है।

    जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं स्मिता

    वरिंदर चावला के साथ बातचीत में प्रतीक ने बताया कि उनकी मां स्मिता पाटिल शक्ति के सेट पर बहुत बड़ा लंच बॉक्स लेकर जाती थीं और वहां लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाय करती थीं। उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी सुपरस्टार, स्मिता पाटिल। वह सारे लाइटमैन के साथ बैठकर खाना करती थीं।"

    यह भी पढ़ें- स्मिता पाटिल के बेटे Prateik Babbar को गोद लेना चाहती थीं Shabana Azmi, बोले- 'मैं फरहान अख्तर का सौतेला भाई...'

    Amitabh Smita

    Amitabh Bachchan and Smita Patil - Facebook

    अमिताभ बच्चन को सता रहा था ये डर

    स्मिता पाटिल को जमीन पर बैठकर खाना खाता देख अमिताभ बच्चन को लगने लगा कि लोग उन्हें बुरा समझेंगे, क्योंकि वह ऐसा नहीं करते हैं। इस बारे में प्रतीक ने बताया, "अमिताभ बच्चन वहां से गुजरे और उन्होंने उन्हें साइड में बुलाया। उन्होंने कहा 'सुनो, तुम हम जैसे लोगों के लिए इसे खराब कर रहे हो। तुम बैठती हो नीचे ऐसे सब के साथ तो हम खराब दिखते हैं क्योंकि हम नहीं करेंगे तो हम खराब दिखेंगे। हमको भी करना पड़ेगा अभी। हम बुरे लग रहे हैं आपकी वजह से।'"

    मालूम हो कि स्मिता पाटिल ने नमक हलाल मूवी से कमर्शियल फिल्मों में एंट्री की थी। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह अमिताभ के साथ एक रोमांटिक सीन फिल्माने के बाद खूब रोई थीं। अमिताभ ने भी एक बार बताया था कि स्मिता फिल्म की शूटिंग के समय खुश नहीं थीं।

    यह भी पढ़ें- गुस्से में Smita Patil ने कॉमर्शियल फिल्मों में ली थी एंट्री, एक जिद ने बदल दिया था इतिहास