Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine's Day के मौके पर हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए Prateik Babbar और प्रिया, Lip Kiss करते हुए शेयर की फोटो

    काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने आखिरकार प्रिया को अपना बना लिया। एक्टर ने वेलेंटाइन डे के मौके पर सात फेरे लिए। कपल की शादी की फोटोज भी आ गई हैं। शादी के बाद प्रतीक और प्रिया ने पैपराजी से भी मुलाकात की और मिठाई बांटी। एक तस्वीर में दोनों लिपलॉक करते भी नजर आए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 14 Feb 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    सामने आई प्रतीक और प्रिया की शादी की तस्वीरें (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और उनकी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी एक इंटीमेट वेडिंग थी जिसमें फैमिली और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे। वेडिंग के बाद न्यूलीवेड कपल ने अपने स्पेशल डे की बेहतरीन तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक ने फोटो को दिया जबरदस्त कैप्शन

    प्रतीक राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। दोनों ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना। शादी की थीम व्हाइट थी क्योंकि दोनों ही कपल क्रीम कलर के कपड़ों में नजर आए। अपने विशेष दिन की स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हुए प्रतीक ने लिखा, “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik।”

    यह भी पढ़ें: पापा को तो बुला लिया होता, Prateik Babbar ने अपनी शादी में राज बब्बर को नहीं किया इन्वाइट, सौतेले भाई ने किया खुलासा

    (Photo: Prateik Instagram)

    लाइट क्रीम कलर के लहंगे में खूबसूरत लगीं प्रिया

    एक फोटो में कपल लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं जबकि एक फोटो में उन्हें दुल्हन के कंधे पर सिर रखकर इमोशनल होते हुए नजर आए। सिंपल मांग टीका और लाइट क्रीम कलर के लहंगे में प्रिया काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। उनके लहंगे पर गोल्डन काम काफी जम रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ज्वेलरी भी काफी मिनमल रखी थी। गले में मोतियों और ग्रीन कलर के स्टोन का चोकर वाला हार, उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

    पिता राज बब्बर को नहीं किया इन्वाइट

    वहीं प्रतीक ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी। मैंचिंग पगड़ी में वो काफी ज्यादा हैंडसम लगे। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर और परिवार को इन्वाइट नहीं किया था। उनके सौतेल भाई आर्य बब्बर ने इस बात का खुलासा किया था।

    आर्य ने कहा, ''हमारा बब्बर परिवार शादी में इन्वाइटेड नहीं है। मुझे सच में ऐसा लगता है कि हम लोग एक-दूसरे से काफी करीब हैं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये सब कैसे हुआ। मुझे लग रहा है कि किसी ने उनके दिमाग पर काबू कर लिया है।'

    बता दें कि प्रतीक की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी सान्या सागर से हुई थी। शादी के ठीक एक साल बाद दोनों अलग हो गए और जनवरी 2023 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें: Prateik Babbar: 13 साल की उम्र में ही प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की लत, माता-पिता के झगड़ों की थी टेंशन