Prateik Babbar: 13 साल की उम्र में ही प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की लत, माता-पिता के झगड़ों की थी टेंशन
हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) और उनके बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को भला कौन नहीं जानता। पिता की तरह प्रतीक ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकार आपको हैरानी होगी। प्रतीक ने बताया है कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) का नाम भी शामिल रहता है। साल 2008 में रोमाटिंक फिल्म जाने तू या जाने ना... से अपनी एक्टिंग करियर का आगाज करने वाले प्रतीक ने बहुत कम समय में ही सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई। वेटरन एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) की संतान होने के चलते भी प्रतीक का हमेशा लाइमलाइट में रहता है।
इस बीच प्रतीक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकार यकीनन तौर पर सिनेप्रेमिमों को तगड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि उन्होंने खुद के ड्रग्स एडिक्टेड होने के लेकर बात कही है। आइए मामले के विस्तार से जानते हैं।
ड्रग्स की लत को लेकर बोले प्रतीक बब्बर
स्टार किड और ड्रग्स का नाता काफी पुराना है। इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि हमेशा से बॉलीवुड पर ड्रग्स का काला साया रहा है। उदाहरण के लिए आप लीडेंज एक्टर सुनील दत्त के बेटे और सुपरस्टार संजय दत्त का नाम भी ले सकते हैं। अब इस कड़ी में एक्टर प्रतीक बब्बर का नाम भी शामिल हो रहा है, जिन्होंने ये कबूला है कि वह भी ड्रग्स लेते थे।
ये भी पढ़ें- 'आज रपट जायें...', Amitabh Bachchan संग बारिश में रोमांस के बाद खूब रोई थीं स्मिता पाटिल, रात भर सताने लगा था ये डर
हाल ही में प्रतीक ने बॉलीवुड बबल को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी ड्रग्स लेने की वजह को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है-
मेरे परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। मैं उस वक्त नासमझ था और मुझे ये मालूम नहीं पड़ता था कि आखिर क्यों मेरे माता-पिता आपस में उलझते हैं। ये देखकर मैं काफी परेशान होता था और हालातों के चलते 13 साल या उससे कम उम्र से ही मैंने ड्रग्स का सेवन शुरू कर दिया था। कहीं न कहीं मेरी परवरिश और फैमिली का माहौल इसका एक मुख्य कारण रहा था। लोगों की सोच होती है कि स्टार किड हैं, फिल्में की शोहरत मिली और फिर ड्रग्स के जाल में कूद गए। लेकिन मेरे केस में ये उल्टा है। हालांकि, मैं अब अतीत को भूलकर आगे बढ़ चुका हूं और हर रोज खुद और अपने आस-पास के रिश्ते सुधारने की कोशिश करता हूं।
जल्द शादी करेंगे प्रतीक
इस तरह से प्रतीक बब्बर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि प्रतीक कुछ समय बाद शादी करने जा रहे हैं, फिलहाल वह अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। आने वाले समय में वह सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।