Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा को तो बुला लिया होता, Prateik Babbar ने अपनी शादी में राज बब्बर को नहीं किया इन्वाइट, सौतेले भाई ने किया खुलासा

    प्रतीक बब्बर ने अपने पिता राज बब्बर को शादी में नहीं बुलाया है। इस बात की जानकारी उनके सौतेल भाई आर्य बब्बर ने दी। प्रतीक और प्रिया बनर्जी 14 फरवरी 2025 को शादी करने वाले हैं। आर्य अभिनेता राज बब्बर और उनकी पहली पत्नी नादिरा के बेटे हैं। राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी जिससे उन्हें प्रतीक हुए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। प्रतीक राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। काफी समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली शादी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौतेले भाई ने क्या कहा?

    इस दौरान एक बात जो सबको खटक रही है वो ये कि प्रतीक ने अपनी शादी में परिवार से किसी को भी इन्वाइट नहीं किया है। इस बात का खुलासा उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके भाई ने उन्हें अपनी शादी में इन्वाइट नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: 41 साल पहले स्मिता पाटिल ने महसूस किया था तवायफों का दर्द, सिनेमा पर लगाया था जिस्म दिखाने का आरोप

    पापा को भी नहीं आया इन्विटेशन

    आर्य ने कहा, ''हमारा बब्बर परिवार शादी में इन्वाइटेड नहीं है। मुझे सच में ऐसा लगता है कि हम लोग एक-दूसरे से काफी करीब हैं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये सब कैसे हुआ। मुझे लग रहा है कि किसी ने उनके दिमाग पर काबू कर लिया है। मेरी मां ने इस डिसफंक्शनल परिवार को फंक्शनल बनाया है। ठीक है आपने उन्हें नहीं बुलाया कोई बात नहीं कम से कम डैड को तो कॉल करना चाहिए था।'' आर्य का मानना है कि उनके परिवार को कोई नियंत्रण कर रहा है।

    प्रतीक का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया?

    प्रतीक ने जाने तू... या जाने ना से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने दम मारो दम, बागी 2, छिछोरे और मुंबई सागा जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से सुर्खियां बटोरीं। प्रतीक दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। चाइल्ड बर्थ के दौरान कुछ कॉम्प्लिकेशन्स होने की वजह से उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद प्रतीक का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया।

    तीन बच्चों के पिता हैं राज बब्बर

    स्मिता से पहले राज की शादी नादिरा से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे आर्य और जूही बब्बर हैं। वहीं, प्रतीक की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहले लॉन्गटाइम पार्टनर सान्या सागर से शादी की थी। शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए। जनवरी 2023 में आधिकारिक तौर पर इनका तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें: Prateik Babbar: 13 साल की उम्र में ही प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की लत, माता-पिता के झगड़ों की थी टेंशन