Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajakta Koli: शाह रुख संग रोमांस तो इस कंटेंट क्रिएटर संग Video बनाना चाहती हैं, बताया- सुपर पावर मिले तो क्‍या करेंगी

    अभिनेत्री प्राजक्ता कोली फरवरी में ब्वायफ्रेंड वृषांक खनाल संग शादी के बंधन में बंध गईं। वह अभिनय के साथ लेखन में भी दिलचस्पी रखती हैं।हाल ही में उन्होंने आडिबल पर अपनी किताब टू गुड टू बी ट्रू को पढ़ते हुए उसे ऑडियो बुक के प्रारूप में लांच किया। प्राजक्ता ने दैनिक जागरण से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं पसंदीदा रोमांटिक सिनेमा और सुबह की आदतों के बारे में बताया। यहां पढ़ें-

    By Deepesh pandey Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    प्राजक्ता कोली से शादी, रोमांस, लेखन और नई ऑडियोबुक पर खास बातचीत। जागरण ग्राफिक्‍स टीम

    दीपेश पांडेय, मुंबई। अभिनेत्री और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली गत फरवरी में ब्वायफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ परिणय सूत्र में बंधी गईं। वह अभिनय के साथ लेखन में भी दिलचस्पी रखती हैं। हाल ही में उन्होंने आडिबल पर अपनी किताब 'टू गुड टू बी ट्रू' को पढ़ते हुए उसे ऑडियो बुक के प्रारूप में लांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राजक्ता से कुछ सवालों के फटाफट जवाब 

    सवाल: किसी से शादी को लेकर तीन प्राथमिकताएं क्या होनी चाहिए?

    • दोस्ती।
    • सेंस ऑफ ह्यूमर (हास्य)।
    • एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना होनी जरूरी है।

    सवाल: रोमांस के लिए सिनेमा के किस कलाकार से प्रेरणा लेना चाहेंगी?

    • रोमांस के मामले में मैं कलाकार से ज्यादा निर्देशक या लेखक से प्रेरणा लेना चाहूंगी। करण जौहर द्वारा दिखाए रोमांस की फैन हूं।

    सवाल: मौका मिले तो किस फिल्म के रोमांटिक सीन में स्वयं को रखकर उसे दोबारा करना चाहेंगी?

    • -दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में शाह रुख खान के साथ सारे रोमांटिक सीन करना चाहूंगी।

    सवाल: कौन से काम के बिना सुबह की शुरुआत अधूरी लगती है?

    • सुबह उठकर सबसे पहले स्वयं को मिली हर चीज के लिए भगवान का आभार प्रकट करती हूं।

    सवाल: सुबह का सबसे सहज नाश्ता क्या है?

    • चार उबले हुए अंडे, कॉफी, फल और थोड़े बादाम। रोज मेरा यही नाश्ता होता है।

    सवाल:अगर कोई सुपरपावर मिलती है तो उसका क्या उपयोग करेंगी?

    • ट्रैफिक से फिलहाल शहर का हाल जिस तरह हो चुका है, उस हिसाब से उड़ना ही पसंद करूंगी ताकि जहां चाहूं, पहुंच जाऊं।

    यह भी पढ़ें - Cannes में दिखाई जाएगी अनुपम खेर की फिल्‍म 'तन्वी द ग्रेट', काम-पैसा और फेलियर के डर पर क्‍या बोले नए निर्देशक?

    सवाल: दुनिया में अगर किसी भी कंटेंट क्रिएटर के साथ कुछ बनाने का मौका मिले तो वह कौन होगा?

    • कनाडा के कंटेंट क्रिएटर जस रेन (जसमीत सिंह रैना)। उनके साथ एक वीडियो बनाना चाहूंगी।

    सवाल: पहली किताब लिखने में कितना समय गया?

    • डेढ़ साल।

    सवाल: आगे भी कुछ लिखना चाहेंगी?

    • जी हां, बिल्कुल। पहली तो लिखी ही इसलिए कि देखूं लोगों का क्या पसंद आता है।

    यह भी पढ़ें - Amitabh Bachchan: बिग बी ने ब्लॉगिंग के 17 साल किए पूरे, फैंस के साथ शेयर की AI जेनरेटेड तस्वीर