Salaar की सक्सेस से गदगद हुए Prabhas, नए साल पर दिया 'पार्ट 2' को लेकर ये बड़ा हिंट
Prabhas On Salaar Success बाहुबली 2 के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने सालार- पार्ट वन सीजफायर के रूप में अपने करियर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। फिल्म ने 9 दिनों के अंदर 500 के पार कमाई कर डाली है। हाल ही में प्रभास ने अपनी फिल्म के सक्सेस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सालार को लेकर क्या कहा है जानिए यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prabhas On Salaar Part 2: बाहुबली 2 के बाद प्रभास (Prabhas) को कब से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश थी। साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष को लेकर बज तो था, लेकिन फिल्म ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया। 6 साल के इंतजार के बाद फाइनली प्रभास की झोली में एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आ गई है। 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास की हालिया फिल्म सालार- पार्ट 1 सीजफायर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है।
केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार महज 9 दिनों के अंदर दुनियाभर में 500 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है। भारत में भी फिल्म का बिजनेस 300 करोड़ के ऊपर है। सालार के आने के बाद एक बार फिर प्रभास की किस्मत चमक गई है। हाल ही में, अभिनेता ने फिल्म की सक्सेस पर चुप्पी तोड़ी है और फैंस को शुक्रिया कहा है।
यह भी पढ़ें- Salaar: प्रभास ने दोहराया 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का इतिहास, 'सालार' के साथ 100 करोड़ क्लब के किंग बने एक्टर
प्रभास ने सालार पार्ट 2 को लेकर दिया हिंट
नए साल के मौके पर प्रभास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपने चाहने वालों को न केवल न्यू ईयर विश किया, बल्कि सालार की सक्सेस को लेकर धन्यवाद भी किया है। फिल्म से अपनी फोटो शेयर करते हुए प्रभास ने कहा, "जब तक मैं खानसार के भाग्य का फैसला कर रहा हूं, तब तक आप आराम से बैठिए और आपका नया साल शानदार हो डार्लिंग। सालार को प्यार देने और इसे एक बिग सक्सेस बनाने के लिए धन्यवाद।"
View this post on Instagram
क्या है सालार की कहानी?
सालार- पार्ट वन सीजफायर (Salaar- Part 1 Ceasefire) की कहानी खानसार शहर में पले-बढ़े गहरे दोस्त आदिवासी देवा (प्रभास) और राजकुमार वरधा (पृथ्वीराज सुकुमारन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गहरे दोस्त से दुश्मन बन जाते हैं। अपने दोस्त को खानसार का राजा बनाने के लिए देवा वन मैन आर्मी बनकर सभी दुश्मनों को धूल चटा देता है। आखिर में पता चलता है कि खानसार का असली राजा देवा ही है। अब पार्ट 2 में आगे की कहानी दिखाई जाएगी कि क्यों देवा खानसार छोड़कर गया था और वरधा के साथ उसकी दुश्मनी कैसे हुई।
यह भी पढ़ें- Salaar Part-1 Ceasefire Review: 'केजीएफ 2' के बाद प्रशांत नील की दमदार पेशकश, प्रभास-पृथ्वीराज ने जमाया रंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।