The Raja Saab: फिर टली प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट, अब कितना करना होगा इंतजार?
प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक्टर की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। इससे पहले उन्हें बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए देखा गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला जा चुका है। अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्सर उनके काम की तारीफ करते नजर आते हैं। इन दिनों उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब की चर्चा चल रही है। एक्टर के फैंस के बीच इसका काफी बज बना हुआ है। इस बीच एक अपडेट सामने आया है, जो प्रभास के प्रशंसकों को थोड़ा उदास भी कर सकता है।
प्रभास की नई फिल्म द राजा साब पर बीते एक साल से काम चल रहा है। यह एक हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है, जिसका निर्देशन मारुति दासारी कर रहे हैं। इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। इसके बाद प्रभास के फैंस निराश हो गए और नई रिलीज डेट का इंतजार करने लगे। अब एक बार फिर इसकी रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
कब रिलीज होगी प्रभास की 'द राजा साहब'?
हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म में प्रभास को देखने का सभी को इंतजार है, क्योंकि आमतौर पर एक्टर को ज्यादातर फिल्मों में एक्शन अवतार में देखा गया है। पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म को अक्टूबर 2025 तक रिलीज किया जा सकता है, लेकिन अब ओटीटी प्ले की रिपोर्ट सामने आई है। इतना ही नहीं, इसमें दावा किया गया है कि फिल्म को साल 2025 में रिलीज नहीं किया जाएगा। सवाल खड़ा होता है कि अब मेकर्स ने किस वजह से फिल्म की रिलीज को टालने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें- Kannappa को ट्रोल किया तो लगेगा शिव का श्राप', एक्टर का बयान वायरल, यूजर बोला- 'नरक में जाने के लिए बेताब'
Photo Credit- IMDB
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स इस फिल्म को मकर संक्रांति 2026 के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में फैंस को थोड़ा ज्यादा इंतजार फिल्म के लिए करना पड़ सकता है।
फिल्म की रिलीज टलने की वजह क्या है?
2025 के दूसरे हिस्से में 'विश्वंभरा', 'मिराई', 'अखंडा 2' और कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में प्रभास की द राजा साहब के लिए जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो देरी की एक बड़ी वजह है।
Photo Credit- Instagram
प्रभास इन दिनों कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आ रहे हैं। एक्टर को उनकी दूसरी फिल्म फौजी की शूटिंग के दौरान पैर पर चोट लगी थी, जिसकी वजह से द राजा साहब की शूटिंग को रोका गया। खास बात है कि यह पहली बार होगा, जब फैंस उन्हें किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में देख पाएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता डबल रोल में नजर आएंगे। इनमें से उनका एक किरदार बुजुर्ग व्यक्ति का होगा। इस किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में वायरल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।