Prabhas Upcoming Films: लगातार फ्लॉप के बाद भी प्रभास पर करोड़ों का दांव, इन फिल्मों के साथ फिर बनेंगे 'बाहुबली'?
बाहुबली स्टार प्रभास साउथ के साथ- साथ नॉर्थ में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। उनकी पिछले कई फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर दम न दिखा पाई हो लेकिन फिर भी उन पर कई सौ करोड़ का दांव लगा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी कई फिल्में पाइप लाइन में हैं। इनमें कुछ पैन इंडिया तो कुछ साउथ की मूवी शामिल है।
प्रभास पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरह रहे हैं। एसएस राजामौली की बाहुबली ने उन्हें पैन इंडिया स्टार तो बना दिया, लेकिन इस लिगेसी को आगे बढ़ाने में एक्टर पिछड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Prabhas: 6000 रिश्तों को किया रिजेक्ट, एक्टिंग नहीं इस प्रोफेशन में आजमाना चाहते थे हाथ
प्रभास ने लगाई फ्लॉप्स की लाइन
बाहुबली 2 के बाद उन्होंने साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष जैसा भारी भरकम बजट वाली फिल्में की। इनमें साहो ने ठीक- ठाक बिजनेस किया, लेकिन राधे श्याम और आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। बावजूद इसके प्रभास पर मेकर्स करोड़ों का दांव खेलने जा रहे हैं।
प्रभास पर कई सौ करोड़ का दांव
प्रभास की जो फिल्में पाइप लाइन में हैं, उनका बजट कई सौ करोड़ का है। प्रभास के साथ- साथ तगड़ी स्टार कास्ट भी इन फिल्मों में शामिल है। एक्टर के बर्थडे पर आइए जानते हैं, उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में...
सालार (Salaar)
सालार अपने बदलती रिलीज डेट की वजह से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म पहले शाह रुख खान की जवान के साथ थिएटर्स में एंट्री करने वाली थी, जिसे अचानक पोस्टपोन कर दिया गया। अब साराल, शाह रुख की दूसरी फिल्म डंकी के साथ 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
प्रभास से ज्यादा सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील की वजह से लोगों की दिलचस्पी फिल्म में बनी हुई है। प्रशांत नील, केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी फिल्में बना चुके हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।ऐसे में सालार अपने अनाउंसमेंट के साथ ही लोगों का ध्यान खींच रही हैं, क्योंकि फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सालार में प्रभास के साथ श्रुति हसन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं।
प्रोजेक्ट के (Project K)
प्रोजेक्ट K भी प्रभास की बड़े बजट की फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। इनके अलावा दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी प्रोजेक्ट K में अहम किरदार निभा रही हैं। सितारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं।
स्पिरिट (Spirit)
प्रभास की तीसरी बड़ी फिल्म स्पिरिट है। इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर सिंह बना चुके संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं। इन दिनों वो रणबीर कपूर के साथ वाली फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। स्पिरिट की बात करें तो इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी मीडिया में नहीं दी गई है, लेकिन सालार और प्रोजेक्ट K की तरह स्पिरिट भी प्रभास की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
राजा डीलक्स (Raja Delux)
प्रभास के खाते में तेलुगु फिल्म राजा डीलक्स भी शामिल है, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। राजा डीलक्स का डायरेक्शन दसारी मारुती कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Prabhas Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं प्रभास ? एक्टर की चाची ने कर दिया ये खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।