Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar: 'सालार' से सामने आया पृथ्वीराज सुकुमार का फर्स्ट लुक, प्रभास को भी टक्कर दे रहे हैं 'वर्धराज मन्नार'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 02:30 PM (IST)

    प्रभास की सालार लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है। इस बीच अब सालार से एक्टर पृथ्वीकुमार सुकुमार (Prithviraj Sukumaran) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। मेकर्स ने एक्टर को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देते हुए उनका लुक रिवील किया है। पृथ्वीकुमार सुकुमार बेहद इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं।

    Hero Image
    सालार से पृथ्वीराज सुकुमार का फर्स्ट लुक जारी, (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की सालार: पार्ट 1- सीजफायर (Salaar) अपनी बदलती रिलीज डेट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पहले ये फिल्म जवान के साथ आने वाली थी, जिसे अचानक बदल दिया गया, जबकि एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर भी खोल दिए गए थे। वहीं, हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अब सालार से एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार (Prithviraj Sukumaran) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। सालार: पार्ट 1- सीजफायर साउथ की मच अवेटेड फिल्म है। जिसका क्रेज नॉर्थ इंडिया में भी बराबर बन हुआ है, क्योंकि फिल्म का कनेक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ से है।

    यह भी पढ़ें- Salaar Part 1- Ceasefire: सालार के ट्रेलर में होगा ट्विस्ट, प्रभास के साथ दिखेगा एक बड़ा इंटरनेशनल स्टार ?

    केजीएफ से है कनेक्शन

    सालार: पार्ट 1- सीजफायर का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे हैं। जिन्होंने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 का डायरेक्शन किया था। अब फैंस उनकी अगली एक्शन एडवेंचर फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो सालार है।

    पृथ्वीराज कुमार का इंटेंस लुक

    सालार: पार्ट 1- सीजफायर से प्रभास का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया गया है। अब पृथ्वीराज सुकुमार के बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी लुक जारी किया है। एक्टर का लुक ध्यान खींचने वाला है। पृथ्वीराज कुमार इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में एक्टर 'वर्धराज मन्नार' नाम का किरदार निभा रहे हैं।

    क्या बोले पृथ्वीराज ?

    बर्थडे पर सालार से अपने फर्स्ट लुक की रिलीज पर पृथ्वीराज सुकुमार ने रिएक्ट किया। एक्टर फिल्म की टीम का शुक्रिया अदा किया और उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया। एक्टर ने कहा,  होमेबल फिल्म्स, प्रशांत नील, प्रभास और सालार की पूरी टीम का शुक्रिया। दुनिया के सामने इस एपिक फिल्म के आने का मैं इंतजार नहीं कर सकता।

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    सालार: पार्ट 1- सीजफायर का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में प्रभास के साथ फीमेल लीड में श्रुति हासन है। इनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सालार इस साल 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें- Salaar Part 1- Ceasefire: 'सालार सीजफायर' में इंटरनेशनल माफिया से टक्कर लेंगे प्रभास, भरपूर होगा एक्शन