Ponniyin Selvan 2: विदेशियों को भा गई चोल साम्राज्य की कहानी, इस जगह टॉप 10 में शामिल हुई ऐश्वर्या राय की PS 2
Ponniyin Selvan 2 ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। कम से कम फिल्म के आंकड़े तो यही बता रहे हैं। इसी के साथ फिल्म टॉप 10 में शामिल हो गई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिनों बहुत सारी फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें मणिरत्नम की निर्देशित मूवी 'पोन्नियिन सेल्वन 2' भी शामिल है। फिल्म का जादू दर्शकों पर कुछ ऐसा चला कि दुनियाभर में इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। कलेक्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में यह रफ्तार और बढ़ सकती है।
100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही PS 2 के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो कि चोल वंश और उनके साम्राज्य की कहानी को दिखाती है। फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं। हिंदी सिनेमा से इकलौती इसी अभिनेत्री ने इस फिल्म में अभिनय किया है। उनके अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट साउथ जोन से है।
नॉर्थ अमेरिका में टॉप 10 में शामिल हुई फिल्म
'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 150 करोड़ की कमाई कर ली है। नॉर्थ अमेरिका में यह फिल्म टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसमें अंग्रेजी फिल्मों के बीच यह अकेली भारतीय मूवी है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट किया, ''#PonniyinSelvan 2/ #PS2 नॉर्थ अमेरिका में आठवें नंबर पर।''
इसके साथ ही उन्होंने टॉप 10 फिल्मों का चार्ट शेयर किया है, जिसमें 'जॉन विक: चैप्टर 4' और 'इविल डेड राइज'सहित कई अन्य बड़ी फिल्में शामिल हैं।
जानें पीएस 2 के बारे में
मणिरत्नम द्वारा डायरेक्ट की गई 'पीएस 2' 1955 में कल्की कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म का नाम इसी उपन्यास से लिया गया है। दो भागों में बटी इस पूरी फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म में चियान विक्रम हैं, जो आदित्य के किरदार में हैं।
आदित्य चोल वंश के वह राजा था, जिन्होंने साम्राज्य का तेजी से विस्तार किया। लेकिन वक्त-वक्त पर उन्हें नंदिनी का प्यार कमजोर करता रहा। ऑडियंस ने 'पीएस 1' को भरपूर प्यार दिया, और वही प्यार 'पीएस 2' के लिए भी दिख रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।