'दूसरा हिस्सा खराब कर देता...' पीयूष मिश्रा ने Anuraag Kashyap के मुंह पर की उनकी फिल्मों की बेइज्जती
अनुराग कश्यप बहुत जल्द फिल्म निशानची लेकर आने वाले हैं। कश्यप ने इसे डायरेक्ट किया है और बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे इस फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोजिट वेदिका पिंटो नजर आएंगी। वहीं इन सबके बीच निर्देशक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीयूष मिश्रा उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लेखक और गीतकार पीयूष मिश्रा ने अनुराग कश्यप के साथ कई फिल्मों में काम किया है। 'देव डी', 'गुलाल' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' इनमें शामिल हैं। दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है और अक्सर इन्हें एक दूसरे की टांग खींचते हुए भी देखा जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुझे गुलाल देखना पसंद नहीं - पीयूष
इसमें पीयूष मिश्रा खुलकर अनुराग कश्यप की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। पीयूष मिश्रा ने खुलासा किया कि वह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तो कभी-कभार देखते हैं, लेकिन 'गुलाल' देखना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं। पीयूष ने कहा कि अनुराग फिल्म तो अच्छी बनाते हैं लेकिन जब उन्हें दिखाई देने लगता है कि ये अच्छी बन रही है तो वो दूसरा पार्ट खराब कर देते हैं। ऐसा उन्होंने अपनी कई फिल्मों के साथ किया है। ये सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Nishaanchi Trailer: डबल रोल में धमाका करेंगे बाला साहब ठाकरे के पोते, मसाला एंटरटेनर देख खुश हो जाएगा दिल
ये अपनी ही फिल्में बिगाड़ देता है
ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा चैनल को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा और खुद अनुराग कश्यप भी शामिल थे। इसी इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पीयूष ने कहा,'गुलाल तो... माफ करना अनुराग। पर उसका सेकेंड हाफ पता नहीं क्या था। इसकी दिक्कत ये है कि वो अपनी आधी फिल्म अच्छी बना लेता है, फिर लगता है कि बहुत बड़ी फिल्म बन रही है और फिर उसे बिगाड़ कर देखता है। सेकेंड हाफ बिगाड देता है। गुलाल अच्छी फिल्म बन रही थी, पर इसने उसका बहुत बिगाड़ किया।'
मनोज बाजपेयी ने भी जताई सहमति
पीयूष ने आगे कहा, "उन्होंने अपनी सभी फिल्मों के साथ ऐसा ही किया है। देव डी को ही देख लीजिए। पहला भाग क्लासिक था और फिर इसने उसे बर्बाद कर दिया।" मनोज बाजपेयी ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए मजाक किया कि 'इमोशनल अत्याचार' गाने में बैंड सिंगर के रूप में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के कैमियो ने देव डी के दूसरे भाग को बचा लिया।
Piyush Mishra brutally trashes Gulaal right in front of its director Anurag Kashyap
अजीब बन जाती है फिल्म
पीयूष ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या समस्या है। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में भी यही समस्या थी; उन्होंने पहला भाग बनाया, फिर उनका दिमाग खराब हो गया। मुझे लगा था कि देव डी शराब की लत पर आधारित फिल्म होगी और फिर यह कुछ अजीब हो गई।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।