Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपनी फिल्मों को लीक करते हैं...', Anurag Kashyap पर पहलाज निहलानी ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- 'उनका खेल था'

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:50 PM (IST)

    पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के बीच उड़ता पंजाब मूवी को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब प्रोड्यूसर ने एक बार फिर अनुराग पर अपना गुस्सा निकाला है। यही नहीं उन्होंने फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पैसों के लिए अपनी फिल्में बेची हैं।

    Hero Image
    पहलाज निहलानी ने अनुराग कश्यप पर निकाली भड़ास। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माताओं में गिने जाने वाले पहलाज निहलानी कभी सेंसर बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन उड़ता पंजाब (Udta Punjab) मूवी के विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह प्रसून जोशी को नियुक्त किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे पहलाज निहलानी कहीं न कहीं अनुराग कश्यप को भी दोषी मानते हैं क्योंकि वह उड़ता पंजाब पर कट्स लगाने के लिए राजी नहीं थे और इस पर काफी विवाद हुआ था। अब एक हालिया बयान में पहलाज ने अनुराग पर अपनी ही फिल्मों को लीक करने का आरोप लगाया है। 

    अनुराग कश्यप पर भड़के प्रोड्यूसर

    पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पहलाज ने कहा, "वे (एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर) कट्स स्वीकार करने वाले थे। उनकी (अनुराग कश्यप) फिल्म इतने विवादों के बावजूद ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो रही थी। फिर जीतेंद्र (एकता कपूर के पिता और दिग्गज स्टार) और प्रोडक्शन कंपनी के सीईओ भी ऑफिस में सर्टिफिकेट लेने आए, कट्स लेने आए। हमने जहां भाषा की जरूरत थी, वहां उसे पास भी कर दिया, लेकिन जहां हमें वह अनावश्यक लगी, वहां हमने कट्स लगा दिए। हमने गालियां तो हटा दीं, लेकिन फिल्म का एक भी फ्रेम नहीं हटाया।"

    यह भी पढ़ें- 'उनके 10 अफेयर हो फिर भी...' गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान वायरल

    Photo Credit - X

    फिल्मों के वीडियोज लीक करते थे अनुराग?

    पहलाज निहलानी ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी फिल्मों को फायदे के लिए लीक करते हैं। बकौल प्रोड्यूसर, "उन्हें लगा कि फिल्म रिलीज होने में छह दिन बाकी हैं, लेकिन इसे कोई खास सफलता नहीं मिल रही है। यह अनुराग का खेल था, और वह हमेशा ऐसा करते थे। वह वीडियो लीक करते थे, यही उनका बिजनेस है और वह इसी का फायदा उठाते हैं।" पहलाज ने यह भी कहा कि प्रसून अध्यक्ष हैं लेकिन वह ऑफिस नहीं जाते हैं। 

    मालूम हो कि पहलाज निहलानी ने उड़ता पंजाब पर 89 कट्स लगाए थे। मगर फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप कुछ कट्स के खिलाफ थे। 

    यह भी पढ़ें- 'उनके 10 अफेयर हो फिर भी...' गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान वायरल