Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalavaaram: फर्स्ट लुक पोस्टर पर टॉपलेस हुईं पायल राजपूत, डर से ऑडिएंस के पसीने छुड़ाने को तैयार

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 01:46 PM (IST)

    Mangalavaaram साउथ की बोल्ड अदाकारा मानी जाने वाली पायल राजपूत ने सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी सेंसेशनल तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरी हैं। मगर एक्ट्रेस की बोल्डनेस सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं बल्कि फिल्मों में भी नजर आती है।

    Hero Image
    File Photo of Payal Rajput in Mangalavaaram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2023 में ऑडियंस के मनोरंजन के लिए कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें साउथ की पैन इंडिया फिल्म भी शामिल हैं। 'दसरा' और 'शाकुंतलम' के बाद साउथ जोन के मेकर्स 'मंगलवारम' फिल्म लेकर हाजिर होने वाले हैं, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंगलवारम' फिल्म का फर्स्ट लुक काफी इंटेंस और सस्पेंस भरा है। सुपरबोल्ड एक्ट्रेस पायल राजपूत ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह सेंसेशनल और टॉपलेस नजर आ रही हैं।

    बोल्ड अवतार में नजर आईं पायल राजपूत

    कार्तिकेय घुम्माकोंडा स्टारर फिल्म 'आरएक्स 100' की लीड एक्ट्रेस पायल राजपूत अब हॉरर फिल्म 'मंगलवारम' में नजर आएंगी। अजय भूपत्ति द्वारा निर्देशित यह पैन साउथ इंडियन फिल्म होगी, जो कि ओरिजनल भाषा तेलुगू के साथ ही तमिल और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में पायल रोहतगी पूरी तरह से टॉपलेस नजर आ रही हैं, जिन्होंने कंगन के अलावा और कुछ नहीं पहना है।

    हॉरर फिल्म है 'मंगलवारम'

    'मंगलवारम' फिल्म का प्लॉट भूतिया कहानी पर आधारित है। इस मूवी में 1990 के एक गांव की कहानी को दिखाया जाएगा, जहां कई अजीब घटनाएं होती हैं। पायल राजपूत फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, जिनके कैरेक्टर का नाम शैलजा है। उनके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में दयानंद रेड्डी और कमल कृष्णा भी शामिल हैं। 'मंगलवारम' का म्यूजिक 'कांतारा' फिल्म का म्यूजिक देने वाले अजनीश लोकांथ ने दिया है।

    'लंबे समय तक याद रखा जाएगा पायल का किरदार'

    इंडिया टुडे संग बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर अजय भूपत्ति ने कहा कि पायल का किरदार ऐसा है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। यह नए जेनरेशन की वह फिल्म है, जिसे इंडियन सिनेमा में अभी तक कभी नहीं दिखाया गया। फिल्म में 30 कैरेक्टर होंगे और हर कैरेक्टर को अलग अंदाज में दिखाया गया है।

    जानें पायल राजपूत के बारे में

    पायल राजपूत मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं। इसके साथ ही साउथ की यह अदाकारा पंजाबी फिल्म 'चन्ना मेरेया' में भी काम किया है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी, जो कि उनकी डेब्यू फिल्म कही जाती है। मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए पंजाबी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

    comedy show banner
    comedy show banner