'पठान नहीं देख पाया तो सुसाइड कर लूंगा...', शाह रुख खान के फैन ने इस वजह से दी आत्महत्या की धमकी, देखें VIDEO
Pathaan शाह रुख खान की पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा क्रेज है इसी बीच एक फैन ने सोशल मीडिया पर शाह रुख खान को सीधी धमकी दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की पठान सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक पूरी तरह से छाई हुई है। शाह रुख खान के फैंस दिल थाम कर अपने फेवरेट स्टार का इंतजार कर रहे हैं। इतनी बेसब्री हो भी क्यों न शाह रुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अब किंग खान के फैन ने ऐलान किया है कि वो अगर पठान नहीं देख पाया तो सुसाइड कर लेगा।
शाह रुख के फैन ने दी धमकी
हाल ही में शाह रुख खान के एक फैन ने रोते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। क्लिप में, यूजर यह बताता हुआ दिखाई देता है कि उसके पास शाह रुख की फिल्म का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। वह यह कहते हुए खुद को खत्म करने की धमकी देता है कि अगर उसे सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म देखने को नहीं मिली तो वह तालाब में कूद जाएगा।
पठान नहीं देख पाया तो...
वीडियो में किंग खान के फैन ने कहा, 'मैं पठान मूवी कभी नहीं देख पाऊंगा। मैं शाह रुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं अपने शाह रुख से प्यार करता हूं। लेकिन मेरे पास पैसा नहीं होने के कारण, मैं पठान फिल्म नहीं देख पा रहा हूं। मेरा कोई मदद नहीं कर रहा है। मुझे पठान फिल्म का एक टिकट करवा दो यार। प्लीज भैया, वरना मैं अपनी जान दे दूंगा तालाब में कूदकर।
#Pathaan plz support me friends plz Pathaan 1 tickets plz help #PathaanMovie #PathaanFirstDayFirstShow pic.twitter.com/1ue59cw2OJ
— Riyan (@Riyan0258) January 19, 2023
वायरल हुआ वीडियो
इंटरनेट पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया और शाह रुख खान के फैंस सामने आ गए इस लड़के की मदद करने के लिए। उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ ने उनका पेटीएम नंबर मांगा, जबकि कुछ ने उसे सुसाइड जैसा कदम उठाने के लिए मना किया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे खुद को मार करके पठान दिख जाएगी??….भाई जिंदा रह के अपने पसंदीदा एक्टर से जीने का अंदाज सीखो, फिल्में तो आती जाती रहेंगी…। मरके क्या हासिल होगा...मेहनत करो...कोई लाख की टिकट तो है नहीं!”
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।