Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: ज्योतिषी ने शिव और निमृत को लेकर की भविष्यवाणी, प्रियंका को अंकित से जुड़ा बताया ये बड़ा राज

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 07:05 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में हाल ही में ज्योतिषी सौरीश शर्मा की एंट्री हुई। इस दौरान उन्होंने घरवालों को आगाह भी किया और प्रियंका से कहा कि उनका और अंकित गुप्ता के रिलेशनशिप का कोई भविष्य...।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Astrologer predicts about Shiv thakare Nimrit Kaur Tina datta Archana Gautam

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 कुछ ही हफ्तों में खत्म होने वाला है। फिनाले से पहले शो में काफी शो में काफी घमासान मचा हुआ है। बचे हुए 9 कंटेस्टेंट पूरा जोर लगा रहे हैं कि किसी तरह ये ट्रॉफी उन्हें मिल जाए। बिग बॉस के मेकर्स ने घर में एक ज्योतिषी भेजा है जो कंटेस्टेंट्स का भविष्य बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने इन्हें आगे क्या करना है और क्या नहीं करना इसका हिंट भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 16 में हुई ज्योतिषी की एंट्री

    ज्योतिषी सौरीश शर्मा ने हाल ही में बीबी हाउस में एंट्री ली और उन्होंने कई बड़ी भविष्यवाणी भी की। उन्होंने शिव को लेकर कहा कि तुम तब सक्सेसफुल होगे जब तुम्हारी शादी हो जाएगी। इसे सुनकर शिव हैरान रह जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका को वॉर्निंग दी कि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पाला मत बदला करिए। ये सुनकर प्रियंका भी काफी शॉक्ड रह जाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अंकित गुप्ता को लेकर दी प्रियंका को सलाह

    सौरीश शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रियंका से कहा कि आपका और अंकित गुप्ता का कोई फ्यूचर नहीं है आप दोनों बेकार में टाइम वेस्ट कर रहे हैं। ज्योतिषी ने शालीन और निमृत को बताया कि आप दोनों की साढ़े साती शुरू हो रही है। तो आने वाले दिनों में आप दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इसके बाद बारी आईं टीना और सुम्बुल की। टीना से सौरीश ने कहा कि आपने काफी सालों से कोई ब्लॉकबस्टर नहीं दिया है।

    टीना दत्ता को बताया फ्लॉप

    टीना को आगे कहा कि तुम्हें एटिट्यूड प्रॉब्लम है तो पहले उसे सुधारो। हालांकि टीना एस्ट्रोलॉजर की बात से सहमत नहीं नजर आईं। फिर बारी आई सुम्बुल की। उन्होंने सुम्बुल से कहा कि तुम्हें हमेशा एक सपोर्ट की जरूरत पड़ती है ऐसा क्यों है? सपोर्ट करने वाला अगर अच्छा हुआ तो आप ठीक रहती है अगर वो कमजोर पड़ा तो आप पर असर पड़ता है।

    निमृत शिव को दी ये सलाह

    ज्योतिषी सौरीश शर्मा ने अर्चना गौतम को भी सलाह देनी चाही और कहा कि आपकी जुबान काली है आप जो कहती है वो हो जाता है तो सोच समझकर बोला करिए। उन्होंने अर्चना को लेकर घरवालों चेताया भी। बता दें कि शो में अब सिर्फ 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं और निमृत कौर पहले ही फाइनल में अपने लिए जगह बना चुकी हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन ने टीना मांगा उनका इनरवियर? एक्ट्रेस के खुलासे से भड़के लोग बोले- शर्म नहीं आती इतनी गंदी

    Bigg Boss 16 Winner: शिल्पा शिंदे ने किया बिग बॉस 16 विनर के नाम का खुलासा! सच्चाई सुन लगेगा 440 बोल्ट का झटका