Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन ने टीना मांगा उनका इनरवियर! एक्ट्रेस के खुलासे से भड़के लोग बोले- शर्म नहीं आती इतनी गंदी

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 09:53 PM (IST)

    Bigg Boss 16 टीना दत्ता ने हाल ही में शालीन भनोट पर कई संगीन इल्जाम लगाए। उन्होंने प्रियंका को बताया कि शालीन ने उनसे कोई बहुत चीप चीज की डिमांड की थी और वो घर से बाहर जाकर ही इस राज से पर्दा उठाएंगी।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Shalin bhanot asks Tina datta for her underwear fans got angry

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड देखने वाले सभी लोगों के पास टीना दत्ता के लिए एक ही सवाल है कि आखिर को प्रियंका से शालीन के बार में कहना क्या चाह रही थीं। टीना को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी मजाक उड़ रहा है, उन्होंने जो शालीन को कहा कि प्यार का ड्रामा शो में आने से पहले ही फिक्स करके आए थे। लोग पूछ रहे हैं कि दीदी जब सब पता था तब तुम क्यों चिपक रही थी शालीन से...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना ने लगाया शालीन पर इल्जाम

    दरअसल, गुरुवार के एपिसोड के अंत में टीना दत्ता ने प्रियंका के सामने शालीन के कई राज एक साथ खोल दिए। टीना ने बताया कि कैसे घर में आने से पहले शालीन ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था कि वो दोनों मिलकर खेल सकते हैं और उनकी टीम में गौतम विग और साजिद खान भी होंगे। टीना के इस खुलासे के बाद प्रियंका शॉक्ड रह गईं उन्होंने कहा कि मतलब ये बाहर से सब फिक्स करके आया है।

    टीना से इनरवियर मांग रहे थे शालीन?

    इसके बाद टीना ने कहा कि शालीन ने उनसे कोई बहुत चीप चीज मांगी। प्रियंका ने पूछा कि क्या? टीना ने जवाब में कहा कि बाहर बताऊंगी यहां पर कैमरा के सामने नहीं बता सकती। इसके जवाब में प्रियंका ने अपने इनरवियर की तरफ इशारा भी किया लेकिन टीना ने बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीना ने इशारों-इशारों में कहा कि जब सौंदर्या बाथरूम में होती हैं तो शालीन जानबूझकर घूस जाते थे और कहते थे कि गलती से हो गया है।

    प्रियंका रह गईं शॉक्ड

    सोशल मीडिया पर इसे लेकर टीना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। किसी ने लिखा कि, 'टीना तुम्हें जब पहले पता था तो क्यों इतनी क्लोज हो रही थी शालीन से'। तो किसी ने पूछा कि, 'ऐसा क्या मांग लिया जो बता नहीं सकती हो'। बिग बॉस के विनर रह चुके मनु पंजाबी भी ट्वीट कर टीना से यहीं पूछ रहे हैं कि आखिर शालीन ने मांग क्या लिया था। तो एक यूजर ने टीना से कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए एक लड़के के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ा रही हो।

    ये भी पढ़ें 

    Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने खोला शालीन का डर्टी सीक्रेट, बोलीं- जब सौंदर्या बाथरूम में नहा रही होती है तो...

    Bigg Boss 16 Winner: शिल्पा शिंदे ने किया बिग बॉस 16 विनर के नाम का खुलासा! सच्चाई सुन लगेगा 440 बोल्ट का झटका  

    comedy show banner
    comedy show banner