Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: शिल्पा शिंदे ने किया बिग बॉस 16 विनर के नाम का खुलासा! सच्चाई सुन लगेगा 440 बोल्ट का झटका

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 04:15 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Winner बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने बताया कि सीजन 16 को कौन जीतने वाला है। शिल्पा के फेवरेट तो अंकित गुप्ता थे लेकिन उनके जाने के बाद घर में इस कंटेस्टेंट के जीत होनी पक्की है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Winner Shilpa Shinde reveals Shiv thakare

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 अपने फिनाले के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस सीजन का विनर कौन होगा इसे लेकर कयास लगने तेज हो गए हैं। दर्शकों की दुविधा को दूर करने के लिए के लिए बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने बताया कि कौन इस बार बिग बॉस जीतने वाला है, साथ ही ये भी बताया कि कलर्स का फेस होने का फायदा कंटेस्टेंट्स को मिलता है कि नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शिंदे ने बताया कौन है बिग बॉस 16 का विनर

    पिछले हफ्ते घर में साजिद,अब्दु और श्रीजिता के जाने के बाद अब बचे हैं शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन। इसके बीच फिनाले तक जाने और जीतने की रेस तेज हो गई है। टेलीचक्कर के साथ एक इंटरव्यू में भाभी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे से खुलासा किया कि वो इस सीजन को देखती आईं हैं। लेकिन पिछले कुछ एपिसोड उन्होंने मिस कर दिए हैं। वह यह भी कहती हैं कि अंत में चैनल ही विजेता का चुनाव करता है।

    अंकित गुप्ता के जाने से हैं निराश

    विनर के बारे में पूछे जाने पर शिल्पा शिंदे ने कहा कि वो बिग बॉस 16 में मौजूदा सदस्यों में से शिव ठाकरे को सबसे मजबूत समझती है। उन्हें लगता है कि वो शो जीत सकते हैं। उन्हें अंकित गुप्ता का भी गेम पसंद आता था लेकिन अब वो घर में नहीं है।  इसके अलावा, शिल्पा को लगता है कि अर्चना गौतम खराब भाषा होने के बावजूद कंटेंट दे रही हैं। वह यह भी कहती हैं कि अंत में चैनल विजेता का चुनाव करता है।

    जीत में होता है चैनलवालों का हाथ?

    शिल्पा से ये पूछने पर कि क्या शो जीतने के लिए कलर्स का चेहरा होना जरूरी होता है तो उनका जवाब था कि मेरे साथ तो ऐसा नहीं था। मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे जनता ने जीत दिलाई थी। हालांकि उन्होंने चैनल का हाथ होने से इनकार भी नहीं किया लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें इस बार में ज्यादा कुछ नहीं पता है।

    ये भी पढ़ें

    Aaradhya Bachchan: हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल हुईं आराध्या बच्चन, लोग ने ऐश्वर्या से पूछा- बचपन से सेम बाल...?

    Anant-Radhika Engagement: अंबानी की पार्टी में इस हरकत की वजह से ट्रोल हो रहे हैं आर्यन खान, वीडियो वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner